Hot Posts

6/recent/ticker-posts

बरसात के मौसम में बच्चों में 'दिमागी बुखार' का खतरा, CM योगी ने उठाया बड़ा कदम....

लखनऊ: कोरोना महामारी से लड़ रही योगी सरकार के सामने बरसात के मौसम में पूर्वांचल में इंसेफेलाइटिस महामारी से जंग लड़ना एक बड़ी चुनौती है. इंसेफेलाइटिस से बच्चों की मौतों को रोकने के सीएम योगी आदित्यनाथ ने 01 जुलाई से पूरे प्रदेश में संचारी रोग नियंत्रण अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं. वहीं स्वास्थ्य विभाग व अन्य संबंधित विभाग द्वारा जागरूकता अभियान भी चलाया जाएगा.


सीएम ने जेई वैक्सीन का टीका लगाने के निर्देश दिए है. बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पहल पर पिछले वर्ष प्रदेश में शुरू किए गए संचारी रोग नियंत्रण और दस्तक अभियान के कारण जेई (जापानी इंसेफेलाइटिस) एईएस (एक्यूट इन्सेफेलाइटिस) से पीड़ित मरीजों में 65 फीसदी की कमी आई थी. पूर्वांचल में 40 लाख बच्चों का टीकाकरण हुआ था. दरअसल बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में 10-11 अगस्‍त 2017 की रात ऑक्‍सीजन की कमी से हुई 36 बच्‍चों की मौत से पूरा देश हिल गया था.


मौत के आंकड़ों में आई थी कमी...


दस्तक अभियान को केंद्र सरकार ने भी खूब सराहा है.इन प्रयासों का नतीजा रहा कि बीआरडी मेडिकल कॉलेज, गोरखपुर में जापानी इंसेफ्लाइटिस से वर्ष 2016 में जहां 442 पीड़ित बच्चों में से 74 की मौत हुई थी, वहीं 2019 में कुल भर्ती 235 मरीजों में से केवल 21 ही काल-कवलित हुए. इसी तरह 2016 में एईइस के कुल 1765 बच्चों में से 466 की मौत हुई. वहीं 2019 में 541 में से केवल 54 को ही नहीं बचाया जा सका.


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ