गाजियाबाद - हिन्दू जागरण मंच मेरठ प्रान्त ने सभी जिला गाजियाबाद के कार्यकर्ताओ ने दीप प्रज्वलित कर बलिदान हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की। सभी ने विरोधी पोस्टर लेकर चीन की कायरता पूर्ण हरकतों का विरोध किया और कार्यकर्ताओं ने चीनी सामान के बहिष्कार के लिए विरोधी स्लोगन लिख कर मौन प्रदर्शन किया। हिन्दू जागरण मंच के प्रान्त अध्यक्ष प्रवेन्द्र शेखावत ने कहा कि लद्दाख की गलवान वैली में चीन और भारत की सेना की मुठभेड में भारत के सैनिक बलिदान हुए हैं।
हिन्दू जागरण मंच के जिला अध्य्क्ष पवन चौधरी ने कहा कि चीन के इस कपटी करतूत का हिन्दू जागरण मंच सार्वजनिक विरोध करता है । भारत सरकार को चाणक्यनीति और छापामार युद्धनीति का उपयोग कर चीन की कपट युद्धनीति का मुंहतोड जबाव देना चाहिए। चीन के विरोध में मोदी सरकार जो नीति अपनाएगी, भारतीय जनता उसका ठोस समर्थन करेगी।
इसके साथ हिन्दू जागरण मंच ने यह भी आवाहन किया है कि भारतीय सेना सीमा पर लडते हुए चीन को सबक सिखाएगी ही, परंतु प्रत्येक भारतीय भी चीनी वस्तुआें का बहिष्कार करते हुए स्वदेशाभिमान द्वारा युद्ध में सम्मिलित होकर, सभी स्तरों पर चीन की नाक में दम कर दे ।
विरोध प्रदर्शन में जिला महामंत्री सुसील सिंह,अनुराग शर्मा, प्रचार प्रमुख पंकज शर्मा, नगर अध्य्क्ष लोनी नितिन शर्मा , जिला अध्य्क्ष युवा प्रेमपाल वर्मा, नगर अध्य्क्ष मुरादनगर सागर शर्मा, नगर अध्य्क्ष मोदीनगर पुनीत सिंह,नगर अध्य्क्ष डासना राजेश , सुरेन्द्र सिंह धाकड़, वर्मा सूरज चौधरी, गौरव,अनिल गुप्ता,निधि शर्मा विरांगना, सुनीता विरांगना व बच्चों ने भी चीन का बहिष्कार करते हुए उसके विरोध में पोस्टर बेनर पर लिखकर अपना विरोध दर्ज किया ।।
0 टिप्पणियाँ