Hot Posts

6/recent/ticker-posts

चुनाव व्यय में लाखों रुपये की हेराफेरी में अशोक माहेश्वरी को नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पद से हटाने की मांग की निर्वाचन आयुक्त से 

गाजियाबाद : राष्ट्रीय सूचना अधिकार टास्क फोर्स ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेश शर्मा ने मुख्य निर्वाचन आयुक्त दिल्ली एवं राज्य निर्वाचन आयुक्त लखनऊ से नगर पालिका परिषद के निर्वाचन- 2017 में अध्यक्ष पद के प्रत्याक्षी रहे अशोक माहेश्वरी को अपने चुनावी खर्चों में लाखों रुपये की हेराफेरी कर निर्वाचन नियमावली का घोर उल्लघंन करने के आरोप में अशोक माहेश्वरी को नगर पालिका परिषद अध्यक्ष पद से तत्काल हटाने की मांग की।


संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने पत्र के माध्यम से बताया कि अशोक माहेश्वरी नगर पालिका परिषद नगर निकाय सामन्य निर्वाचन-2017 में अध्यक्ष पद पर विजयी हुयें थे । चुनाव उपरांत अशोक माहेश्वरी द्वारा निर्वाचन-2017 के खर्चे का सहायक निर्वाचन अधिकारी, नगर निकाय में जो शपथ पत्र दिया है। वह झुठा एवं सत्य से परे है ।


अशोक माहेश्वरी ने व्यय प्रारूप पर दिनांक 06.11.2017 से परिणाम तिथि 01.12.2017 तक के चुनाव प्रचार के दौरान व्यय प्रारूप के बिन्दु संख्या 36 पर एक समाचार पत्र के पांच अकों में क्रमशः दिनांक 15.11.2017, 18.11.2017, 19.11.2017, 21.11.2017, 22.11.2017 को प्रकाशित विज्ञापनों का कुल विज्ञापन क्षेत्र 1440 वर्ग से0मी0 एवं विज्ञापन दर रू0 32/= वर्ग से0मी0 की दर से कुल योग 48,384 रूपयें (जीएसटी सहित) का बिल दर्शाया गया है। जब कि नगर निकाय सामान्य निर्वाचन-2017 में प्रत्याशियों द्वारा की जाने वाले व्यय की लेखा परिक्षण हेतु डी0ए0वी0पी0 के अनुसार इस समाचार पत्र की दर रू0 159.65 पैसे दर्शायी गई है,जिसके अनुसार विज्ञापन प्रकाशन में 2,41,390 रूपये का बिल बनना चाहिए था। उपरोक्त बिल में 1,93,006 रूपये कम दर्शाया गया है । 


इस प्रकार चुनाव प्रचार के दौरान व्यय प्रारूप के बिन्दु संख्या 39 पर एक अन्य समाचार पत्र के चार अकों में क्रमशः आर0ओ संख्या 17970 आर0ओ0 दिनांक 13.11.2017, आर0ओ संख्या 17973 आर0ओ0 दिनांक 18.11.2017, आर0ओ संख्या 17978 आर0ओ0 दिनांक 20.11.2017, आर0ओ संख्या 20114 आर0ओ0 दिनांक 25.11.2017 को प्रकाशित विज्ञापनों का कुल विज्ञापन क्षेत्र 1000 वर्ग से0मी0 विज्ञापन दर रू0 24/= वर्ग से0मी0 की दर से कुल योग 25,200 रूपयें (जीएसटी सहित) का बिल दर्शाया गया है। जब कि नगर निकाय सामान्य निर्वाचन-2017 में प्रत्याशियों द्वारा की जाने वाले व्यय की लेखा परिक्षण हेतु डी0ए0वी0पी0 के अनुसार इस समाचार पत्र की विज्ञापन दर रू0 74.94 पैसे वर्ग से0मी दर से दर्शाया है, जिसके अनुसार विज्ञापन प्रकाशन में 78,676/= रूपये का बिल बनना चाहिए था। उपरोक्त बिल में 53,476/त्र रूपये कम दर्शाया गया है। जो कि निर्वाचन निमयावली का घोर उल्लघंन है। चुनाव प्रचार के दौरान व्यय प्रारूप में एक हिन्दी साप्ताहिक समाचार पत्र के दिनांक 15.11.2017 में प्रकाशित चुनावी विज्ञापन का खर्च लगभग 2600/= रूपये का है जो चुनावी व्यय प्रारूप में दर्शाया ही नही गया है।


संस्था के अध्यक्ष ने जानकारी देते हुए बताया कि अशोक माहेश्वरी प्रत्याशी, द्वारा व्यय प्रारूप पर दिनांक 06.11.2017 से परिणाम तिथि 01.12.2017 तक के चुनाव प्रचार के दौरान की लगभग 40 चुनावी नुक्कड़ सभाओं का व्यय लगभग 1,28,000 रूपये बनता है। नुक्कड सभाओं का खर्चा चुनाव व्यय प्रारूप में दर्शाया ही नहीं गया है। इसी प्रकार चुनावी रोड शो का खर्चा भी चुनावी व्यय प्रारूप में नही दर्शाया गया। उपरोक्त प्रत्याक्षी द्वारा व्यय प्रारूप पर दिनांक 06.11.2017 से परिणाम तिथि 01.12.2017 तक के चुनाव प्रचार के दौरान की चुनाग व्यय प्रारूप में 2,91,284 रूपये के खर्चे का ब्यौरा विभाग के समक्ष रखा है जब कि अशोक माहेश्वरी द्वारा चुनाव खर्चे का लगभग 3,77,082 रूपये का ब्यौरा विभाग से छुपाया गया है। नगर निकाय सामान्य-2017 तथा आगामी उपनिर्वाचनों हेतु उम्मीदवारों द्वारा निर्वाचन में किये जाने वाले व्यय की अधिकतम सीमा पुनरीक्षित करते हुए निम्नवत् अध्यक्ष पद के लिए 6,00,000 रूपये निर्धारित किया गया था। जब कि अशोक प्रत्याशी, अध्यक्ष, नगर पालिका परिषद मोदीनगर द्वारा व्यय प्रारूप दर्शायें गये खर्चो व छुपाये गये खर्चो का कुल योग लगभग 6,68,366 रूपये बैठता है। जो कि निर्वाचन निमयावली द्वारा निधार्रित बजट से कहीं अधिक है। जो कि निर्वाचन निमयावली का घोर उल्लघंन है। उपरोक्त प्रकरण बहुत गंभीर है और भ्रष्टाचार से जुड़ा मामला है।


राष्ट्रीय सूचना अधिकार टास्क फोर्स ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेश शर्मा ने निर्वाचन नियमावली का उल्लंघन करने के आरोप में मुख्य निर्वाचन आयुक्त एवं राज्य निर्वाचन आयुक्त से अशोक माहेश्वरी को नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पद हटाने की मांग की है ।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ