Hot Posts

6/recent/ticker-posts

दर्जनों हत्याओं के बाद थानेदार की नहीं डिगी कुर्सी, चरवा थाना क्षेत्र में लगातार हो रही हत्याओं से दहल रही इलाके की जनता

 कौशाम्बी। चायल सर्किल क्षेत्र का चरवा थाना इलाका बीते कई महीनों से अपराध और अपराधियों का गढ़ बन चुका है आए दिन लोगों की हत्या कर अपराधी खूनी खेल खेल कर थाना पुलिस को चुनौती दे रहे हैं लेकिन चरवा पुलिस है कि अपनी चाल सुधारती नहीं दिख रही है।


 


इलाके में बेतहासा अपराध बढ़ चुके हैं अपराधी बेखौफ हैं बढ़ते अपराध से जनता त्रस्त है और पुलिस केवल और केवल संगठित अपराधों से धना दोहन कर तिजोरी भरने तक सीमित दिख रही है। 


 


पुलिस आला अधिकारी भी चरवा थानेदार पर कार्यवाही नहीं कर पा रहे हैं चरवा थानेदार को पड़ोसी जनपद के एक कबीना मंत्री का संरक्षण प्राप्त बताया जाता है जिसके चलते अपराध बढ़ने के बाद भी चरवा थाने दार की कुर्सी नहीं डगमगा सकी है पूरे इलाके में अपराधी बैटिंग कर आम जनता को मौत के घाट उतार रहे हैं गाजर मूली की तरह इस इलाके में आम जनता काटी जा रही है। 


 


अब सवाल उठता है कि कितनी हत्याओं के बाद थानेदार की जवाबदेही तय होगी और बढ़ते अपराध हत्याओं पर थानेदार के निलंबन विभागीय कार्यवाही के साथ-साथ थानेदार की बर्खास्तगी की कार्रवाई कितनी हत्याओं के बाद होगी बढ़ते अपराध के बाद भी अंकुश विहीन चरवा थानेदार की पत्रावली पुलिस आला अधिकारी क्या शासन को पहुंचाएंगे। 


 


लेकिन अभी तक इलाके में बढ़ते अपराध के बाद भी थानेदार के कारनामे की फाइल पुलिस अधिकारियों ने शासन तक नहीं पहुंचाई है जिससे आम जनता की जुबान पर अब यह बात खुलेआम होने लगी है एक थानेदार कितना शक्तिशाली है कि गाजर मूली की तरह आम जनता काटे जा रहे हैं इंसानों की हत्याओं के बढ़ते ग्राफ के बाद भी थानेदार की कुर्सी नहीं डगमगा सकी है। 


 


चरवा थाना क्षेत्र के सैयद सरावा में  प्रेमी युगल की हत्या कर दी गई और इसे आत्महत्या का रूप देने की भरसक कोशिश की गई है वही चरई गांव के सोहन लाल की निर्ममता से हत्या कर दी गयी इसी थाना क्षेत्र के रतगहा गांव में सुनीता देवी की हत्या होने के बाद भी चरवा थानेदार पर कार्यवाही नही हो सकी चौराडीह गांव में सोते समय एक मजदूर का मुंह दबा कर उसकी हत्या कर दी गयी तो करारी क्षेत्र के अवधेश पाण्डेय की हत्या काजू गांव के पास कर दी गयी इलाके में हत्याओं की लंबी लिस्ट है हत्यारे खून की होली खेलते रहे और चरवा थाना पुलिस चैन की बंशी बजाती रह गयी।


 


योगी सरकार के मंत्री ही इन भ्रष्ट थानेदारों को संरक्षण देकर उनकी कुर्सी बचाते हैं जिससे आम जनता के बीच योगी सरकार की छवि धूमिल हो रही है अपराध को रोक पाने में अक्षम थानेदार पर कठोर कार्यवाही में अड़चन डालने वाले मंत्री को चिन्हित कर योगी सरकार को उन्हें भी दण्डित करना होगा।


 


तभी योगी सरकार की छवि आम जनता के बीच बेदाग बनी रहेगी इलाके की जनता ने सूबे की योगी सरकार का ध्यान चरवा थाना इलाके में बढ़ते अपराध की ओर दिलाते हुए चरवा थानेदार को निलंबन करने की मांग की है।


 


 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ