Hot Posts

6/recent/ticker-posts

देश में कोरोना महामारी को देखते हुए श्रीदूधेश्वर नाथ मंदिर में नहीं लगेगा कावड़ मेला: महंत नारायण गिरि

विशेष : सभी दूधेश्वर भक्तो को सूचित किया जाता है कि कावंड मेला 2020 राज्य सरकार के आदेशानुसार पूर्ण रूप से स्थागित कर दिया गया है l


 


गाजियाबाद: स्थित प्राचीन सिद्धपीठ दुधेश्वरनाथ मठ मे हर साल होने वाले कांवड़ मेला इस बार नहीं लेगेगा गाजियाबाद के प्रिय भक्तो सर्व सहमति से इस कांवड़ मेला नहीं होने के फैसला लिया गया है , वैश्विक महामारी कोरोना को देखते हुये सभी स्वस्थ्य को ध्यान में रखते हुये सिद्धपीठ श्री दूधेश्वर नाथ मन्दिर में *कावंड मेला 18/19जुलाई को पूर्ण रूप से स्थगित कर दिया गया है* *जिसमें उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री महन्त योगी आदित्यनाथ जी महाराज, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर जी , उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत जी तीनों ने मिलकर सभी जनमानस की सुरक्षा उत्तम स्वस्थ्य के लिये कांवड़ मेला स्थगित किया है*, इसलिए दूधेश्वर मन्दिर में सभी कांवड़िये भक्तो की ओर से *18 की रात्री चतुर्दशी को मठ के पुजारी जी दूधेश्वर घाट छोटा हरिद्वार मुरादनगर से कांवड़ लाकर भगवान दूधेश्वर को चढांयेगे*,मठ मन्दिर की परम्पराओं का निर्वाहन होगा इस अवसर पर श्रीमंहत हरिगिरि जी महाराज महामंत्री अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद , अन्तर्राष्ट्रीय संरक्षक श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़ा,


श्रीमहन्त गौरी गिरि दूधेश्वर नाथ महादेव मठ मन्दिर समिति के अध्यक्ष श्रीमहन्त नारायण गिरि जी महाराज अन्तर्राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रीपंंचदशनाम जूना अखाड़ा श्री दूधेश्वर पीठाधीश्वर 


श्री दूधेश्वर विकास समिति के अध्यक्ष धर्मपाल गर्ग जी ने यह निर्णय किया है कि *दूधेश्वर कांवड़ मेला स्थागित है* सभी भक्तों से निवेदन है कि कोई भी भक्त कांवड़ लेने ना जाये ,घर में रहकर अपने परिजनों का ध्यान रखें ,और अभी 30 जून तक अनलाक चल रहा है उसके आगे जो भी केन्द्र सरकार राज्य सरकार ओर गृह मंत्रालय का आदेश होगा उसका पालन किया जायेगा वर्तमान मे गृह मंत्रालय व राज्य सरकार के आदेशानुसार 8 जून से मन्दिर खोल दिया गया है सभी भक्तगण एवं मंदिर प्रशासन सरकार द्वारा जारी कि गई गाइडलाइंस का पालन किया जा रहा है ।


 


 


 


     


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ