ग़ाज़ियाबाद :चीन के द्वारा सीमा पर हमारे निहत्थे बीस जवानों को जो कि वार्ता के लिये गये थे।उनकी हत्या पर व्यापारी समाज में बहुत रोष दिखाई दिया। हम जवानों की परिवार के प्रति अपनी सहानभूति प्रेषित करते है।
तथा आज इसी क्रम में ग़ाज़ियाबाद नवयुग मार्किट पर हम व्यापारी बन्धुयो ने चाईंना समान की होली जलाकर अपना विरोध दर्ज करा रहे हैं। हम चीन को मीडिया के माध्यम से चेता रहे हैं कि यदि वह अपनी विस्तारवादी अनुसूचित सोच को नहीं छोड़ता है तो हम चाइनीज उत्पाद खरीदना व बेचना दोनों बंद कर रहे। तथा भारत सरकार से भी अनुरोध करते हैं वो भी चाईनीज समान के आयात पर रोक लगाये।इस मौके पर अध्यक्ष संजीव मित्तल,संरक्षक राजेन्द्र मित्तल (मेंदी वाले), वरिष्ठ उपाध्यक्ष योगेश गुप्ता, महामंत्री मुकेश गर्ग, कोषाध्यक्ष मनीष मित्तल, उपाध्यक्ष अनिल गुप्ता, वरिष्ठ मंत्री यशवर्धन गुप्ता,आदि मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ