Hot Posts

6/recent/ticker-posts

दो दर्जन कर्मचारियों के हांथों लाठी डंडा थमाकर सड़क पर उतरे प्रभारी मुख्य नगर पालिका अधिकारी

मऊगंज- जिस तर्ज पर आज लॉक डाउन का पालन के लिए पुलिसिया अंदाज में आते ही लगभग दो दर्जन कर्मचारियों के हांथों में लाठी डंडा थमाकर मऊगंज की सड़कों पर उतरे प्रभारी मुख्य नगर पालिका अधिकारी के एन सिंह वह अंदाज वैसा रूप तो अभी तक मऊगंज में ईमानदारी से दायित्व निर्वहन करने बाले सक्रिय पुलिस अधिकारी एस डी ओ पी शैलेन्द्र शर्मा और उनकी बेलगाम मऊगंज पुलिस का भी नही दिखा।


सोशल डिस्टेंशिंग के पालन कराने उतरे दबंग मुख्य नगर पालिका ने सैलून की दुकानदारो को माँ बहन की गालियां देते हुए उनकी धुनाई कर दिया। वजिस तरीके से आज नगर परिषद का कार्यभार लेने के बाद मऊगंज पुलिस का काम करते दिखे है जिससे यहाँ के लोग चकित और भयभीत हैं।


यह बात जरूर है कि प्रभारी मुख्य नगर पालिका अधिकारी के एन सिंह की यह कार्यशैली पूर्व से चली आ रही है। 


मऊगंज मुख्य नगर पालिका अधिकारी द्वारा नगर में दहशत फैलाने बाली कार्यशैली को लेकर भाजपा नेताओं ने मऊगंज एस डी एम एवं एस डी ओ पी से बिरोध जताते हुए भयपूर्ण वातावरण निर्मित करने बाली कार्यशैली पर विरोध प्रकट करते हुए तत्काल इस पर लगाम लगाने की मांग किया है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ