मऊगंज- विगत कई वर्षों से मऊगंज थानांतर्गत क्षेत्र में खनन माफिया और पुलिस के साथ सुनिश्चित डील पर धड़ल्ले से बेख़ौफ़ अबैध रेत गिट्टी का परिवहन चल रहा है।
आये दिन चल रहे अबैध परिवहन की बात देखने और सुनने को मिलती रही लेकिन मऊगंज पुलिस ने कभी भी इनके खिलाफ कोई मुहीम नही शुरू किया।
जिसके बाद हर तरह के काले कारोबार के खात्मे को लेकर दृढ़ इच्छाशक्ति से कार्य कर रहे मऊगंज एस डी ओ पी शैलेन्द्र शर्मा ने अब अबैध परिवहन के खिलाफ मुहिम शुरू कर दिया है।
उनके द्वारा कल एक हाईवा काली गिट्टी और आज एक हाइवा रेत और एक हाइवा काली गिट्टी जिनके पास परिवहन सम्बन्धी कोई दस्तावेज नही थे। इन सभी बाहनों को जप्त कर थाना प्रभारी को मऊगंज को वैधानिक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है।
0 टिप्पणियाँ