Hot Posts

6/recent/ticker-posts

गाजियाबाद थाना विजय नगर क्षेत्र में पुलिस द्वारा झूठे केस में फंसाने एवं अवैध उगाही करने का मामला प्रकाश में आया है, वर्दी हुई दागदार

गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश में निज़ाम बदले हुए एक तीन साल का वक्त गुजर चुका है लेकिन पुलिस के झूठे केस में फंसाने और अवैध उगाही जैसे मिज़ाज अभी भी कायम हैं और उनके निशाने पर हैं अल्प संख्यक समुदाय के गरीब मुसलमान।


ताजा मामला गाजियाबार के थाना विजयनगर क्षेत्र अंतर्गत माता कॉलोनी निवासी नईम पुत्र स्वर्गीय शौकत का है। नईम का भाई समीर जो बैटरी बना कर अपनी रोजी रोटी कमाता है, थाना मसूरी पुलिस पूछताछ के लिए समीर को घर से लेकर गई थी और जब नईम, समीर से मिलने थाने गया तो पुलिस ने समीर को छोड़ने के लिए रिश्वत मांगी गई जब नईम ने बताया कि वह फल फ्रूट की ठेली लगाता है और इतना पैसा नहीं दे सकता तो समीर को धारा 420, 482, 414, आईपीसी की धारा में उसी की दुकान की बैटरी चुराने का आरोप लगाकर जेल भेज दिया और मीडिया में फोटो वायरल कर दिया।


 


अब समीर का भाई न्याय पाने के लिए दर-दर की ठोकरे खाकर माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश, राष्ट्रीय अध्यक्ष मानव अधिकार आयोग, राष्ट्रीय अध्यक्ष अल्पसंख्यक आयोग नई दिल्ली, डीजीपी महोदय उत्तर प्रदेश लखनऊ, आईजी महोदय मेरठ मंडल, जिलाधिकारी महोदय जिला गाजियाबाद को शिकायत पत्र देते हुए पुलिस द्वारा उत्पीड़न करने वह पूरे परिवार के साथ आत्महत्या करने को मजबूर होने की शिकायत की है।


 


पुलिस द्वारा जेल भेजे गए समीर के भाई नईम का कहना है कि थाना मसूरी पुलिस ने समीर के खिलाफ गुंडा एक्ट की कार्रवाई भी कर दी जबकि समीर के खिलाफ भारत के किसी भी थाने में इससे पहला कोई मामला दर्ज नहीं है केवल एक रंजिश के चलते समीर का घर तबाह कर दिया गया जिसकी वजह से समीर के पिता शौकत का भी देहांत हो गया अब थाना विजयनगर पुलिस नईम के परिवार वालों को परेशान कर रही है नईम का कहना है कि समीर पुलिस के डर से कहीं भाग गया है हमें उसकी कोई जानकारी नहीं समीर ने कहा था कि मैं आत्महत्या कर लूंगा पुलिस से परेशान होकर तभी से हम समीर को ढूंढ रहे हैं ना तो समीर हमें मिला है और ना ही थाना विजय नगर की पुलिस हमें चैन से बैठने दे रही हैै। नईम, थाना विजय नगर पुलिस से जान बचाने की गुहार लगाते हुए अपील कर रहा है कि अगर पुलिस यूं ही उसे परेशान करती रही तो वह पूरे परिवार के साथ आत्मदाह कर लेगा। 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ