Hot Posts

6/recent/ticker-posts

जनपद सहारनपुर के सेकंड टॉपर का सपना डॉक्टर बन करुंगा गरीबों की सेवा

 सहारनपुर : नागल शनिवार को घोषित हाईस्कूल परीक्षाफल में जनपद में दूसरा स्थान लाने वाले नैनसोब निवासी मुकेश त्यागी के इकलौते पुत्र का सपना डॉक्टर बनने का है, वंश त्यागी नें रोजाना 14 घंटे पढ़ाई कर यह मुकाम हासिल किया, वंश त्यागी नें अपने इस उपलब्धि का श्रेय गणित अध्यापक बृजेश त्यागी तथा माता-पिता को दिया।


वंश नें बताया कि केवल गणित विषय की ही ट्यूशन ली है शेष विषयों की खुद तैयारी की है फल स्वरुप सभी विषयों में विशेष योग्यता भी मिली है। 


 


वंश के पिता मुकेश त्यागी एक मध्यमवर्गीय किसान है जो खेती के साथ-साथ नागल में एक स्पेयर पार्ट्स की दुकान चलाकर अपने बच्चों को पढ़ा रहे हैं मात्र इंटर पास पिता मुकेश त्यागी तथा माता रेणू त्यागी का सपना अपने दोनों बेटियों चंचल व रिया त्यागी को उच्च शिक्षा दिलाकर सरकारी सेवा में भेजने का है, वंश की बड़ी बहन चंचल त्यागी जहां एमएससी करने के बाद प्रतियोगिताओं की तैयारी में लगी है वही छोटी रिया त्यागी का सलेक्शन बीटीसी में हो गया है। 


 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ