Hot Posts

6/recent/ticker-posts

जनरल रसोई से जारी है हजारों लोगों की मदद, जबतक 1 भी व्यक्ति रहेगा जरूरतमंद संचालित रहेगी रसोई

लोनी  सोसाइटी स्थित सीसीएस स्कूल से संचालित जनरल रसोई से रविवार को भी हजारों लोगों के घरों तक भोजन पहुंचाने का कार्य निरन्तर जारी है। इस दौरान बॉर्डर के रसोई का संचालन देख रहे, युवा भाजपा नेता दीपेश शर्मा और वीरेश भाटी ने बताया कि माननीय विधायक नंदकिशोर गुर्जर  की मंशा एवं निर्देश के अनुसार बिना भेदभाव के जरूरत मंद लोगों को चिन्हित कर फोन आदि कार्यकर्तायों से सूची निर्मित कर राहुल गार्डन, बंद फाटक, विकास कुंज, उत्तरांचल काॅलोनी, राजनगर, गुलाब वाटिका एवं जवाहर नगर आदि क्षेत्रों में लगभग 3 हजार से अधिक जरूरतमंद लोगों को भोजन वितरित किया गया है। अब जैसे-जैसे लॉकडाउन में नौकरी एवं लोगों को काम मिलना शुरू हुआ हैl


एवं राशन वितरण में लाखों लोग जुड़े है। इससे रसोई पर आने वाले एवं कॉल से प्राप्त होने वाली सूचना में कमी आई है लेकिन माननीय विधायक श्री नंदकिशोर गुर्जर जी के आदेशानुसार जबतक 1 भी जरूरतमंद भोजन के लिए रसोई चलती रहेगी।


 


इस दौरान बेहटा रसोई पर राजकुमार मास्टर जी, श्रीमोहन शर्मा, मोनू, राहुल प्रजापति, कल्लू धामा, विकास शर्मा, राहुल प्रजापति, मूलचंद अरोड़ा, मयंक पंडित, बाबा ठाकुर, उदय दत्त, अमित यादव, सुमित भारतद्वाज, आशु ठाकुर लोगों तक पहुंचने वाले भोजन की व्यवस्था सुनिश्चित करते है।


 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ