साहिबाबाद: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमन्त्री श्री अखिलेश यादव के निर्देश से प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल द्वारा साहिबाबाद विधान सभा के पूर्व प्रत्याशी वीरेन्द्र यादव एडवोकेट को जिला गाजियाबाद महासचिव नियुक्त करने पर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता तथा गणमान्य, साथियों ने ज्ञानपीठ केन्द्रl
1, स्वरुप पार्क जी0 टी0 रोड साहिबाबाद के प्रांगण में आकर राष्ट्रीय अध्यक्ष जी का आभार व्यक्त करते हुए प्रदेश अध्यक्ष का अभिनन्दन, वीरेन्द्र यादव एडवोकेट को बधाई दी फूल-मालाओं से स्वागत किया| उन्होंने राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्णय की सराहना करते हुए कहा कि आप ने सही समय पर वीरेन्द्र यादव को जिम्मेदारी देकर धरातल पर काम करने वाले कार्यकर्ता को सम्मानित किया है,
हम सभी आपके नेतृत्व की सराहना करते हैं तथा महासचिव जी से आशा करते हैं वह समाजवादी पार्टी को मजबूत करने के लिए कोई भी कसर नहीं छोड़ेंगें|
नव नियुक्त जिला महासचिव वीरेन्द्र यादव एडवोकेट ने साथियों को धन्यवाद देते हुए कहा कि हम आप से वादा करते हैं कि हम अपने कर्तव्य का निष्ठा पूर्वक निर्वहन करते हुएl
राष्ट्रीय अध्यक्ष समाजवादी पार्टी को जनपद में मजबूत करने में अपनी सारी ताकत लगा देंगें| उन्होंने कहा कि वर्तमान भारतीय जनता पार्टी की सरकार से किसान, मजदूर, व्यापारी, छात्र, नवजवान, रेहड़ी, पटरी वाले, उद्योगपति सारे दुखी हैं, उ0प्र0 में कोई नया निर्माण नहीं हो रहा है गाजियाबाद में कई कम्पनियों में तालाबंदी हो गयी है, गन्ना किसानों का भुगतान नहीं हो पा रहा है, जनपद की बड़ी साईकिल कम्पनी बन्द हो गयी, 732 मजदूर बेरोजगार तथा ऑटो गेयर बन्द होने के कारण 186 मजदूर सड़क पर आ गया, मजदूर तबाह है, वह बेकार व बेरोजगारी का दंश झेल रहा है, वैश्विक महामारी कोरोना ने अर्थव्यवस्था की पोल खोल दी है, लाखों मजदूर भूखा, प्यासा पैदल पगडंडियों के रास्ते चला गया, पैर में छाले, बच्चे, महिलाऐं बेहाल पीड़ा झेल रही चली गयी| अपने जन्म स्थान पर, उ0प्र0 सरकार ने समय से जाने की व्यवस्था में चूक कर दी जिसके कारण सैकड़ों लोग दुर्घटना में या भूख, प्यास से असमय काल कलवित हो गये| बेरोजगारी, भ्रष्टाचार का बोल-बाला है, हम जनता में इस सरकार की असफलता को उजागर करेंगें तथा मा0 श्री अखिलेश यादव राष्ट्रीय अध्यक्ष सपा के कार्यकाल में अभूतपूर्व विकास कार्यों को जन-जन तक पहुँचाने का कार्य करेंगें| जनता ने मन बना लिया है उसे जैसे ही मौका मिलेगा इस संवेदनशून्य, विकास विरोधी सरकार को सबक सिखाने का कार्य करेगी|
स्वागत में शामिल रहे इंजी0 सतीश यादव सदस्य जिला पंचायत, धर्मेन्द्र यादव, किशनपाल यादव, अरुन्मेश यादव, योगराज यादव, विक्की ठाकुर, अंशु ठाकुर, गुड्डू यादव, प्रेम शर्मा, अनिल शर्मा, राम यादव, विरेन्द्र सिंह यादव, माजिद चौधरी, फौजुद्दीन चौधरी, दयाल शर्मा, सुरेन्द्र यादव, नागेन्द्र प्रसाद मौर्य, उपेन्द्र गुप्ता, जाहिद भाई, साजिद चौधरी, धर्मेन्द्र ठाकुर, मकसूद, गुल मोहम्मद आदि ने फूल-मालाओं से स्वागत किया| एक दूसरे को मिठाई खिला ख़ुशी का इजहार किया|
0 टिप्पणियाँ