हापुड़: बुधवार को कांग्रेसियों ने शिवपुरी स्थित सेवादल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अंकित शर्मा के आवास पर सोमवार को गलवां घाटी में चीनी सैनिकों के साथ हुई भिड़ंत में कर्नल समेत भारतीय सेना के 20 जवानों के शहीद होने पर अश्रुपूरित श्रद्धांजलि अर्पित की। *पूर्व विधायक गजराज सिंह ने कहा* कि हिंदुस्तान में सब कुछ नही था, सिर्फ अपने जवानों के भरोसे के बूते हमने जूनागढ़, हैदराबाद, कश्मीर, गोआ, सिक्किम, सियाचिन और सर क्रीक को भारत भूमि का हिस्सा बनाया। वह नेतृत्व की ताकत थी, सीने का चौडापन था। जब कुछ नही था न साहब, तब हमारे पास हौसला था।
*उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष बदरुद्दीन कुरैशी ने कहा* कि आज हमारे पास सब है। फ़ौज है, साजोसामान है, परमाणु बम है, सेटेलाइट टेक्नोलॉजी है, इकोनॉमी है, दुनिया मे डंका है, औऱ हां.. आपके पास मां भी है जो गाहे बगाहे इवेंट्स और लाइनों में दिख जाती है। मगर नही है तो हौसला।
*शहर अध्यक्ष अभिषेक गोयल ने कहा* कि पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर 5 हफ्ते से जारी तनातनी ने सोमवार की रात हिंसक रूप ले लिया। सोमवार को रात गलवां घाटी में दोनों देशों के सैनिकों के बीच हुई हिंसक झड़प में भारत के एक कर्नल सहित 20 जवान शहीद हो गए। कांग्रेस पार्टी चीन की इस कायराना हरकत की घोर निंदा करती है और भारत सरकार से मांग करती है कि भारतीय सेना को चीन पर कठोर से कठोर कार्यवाही करने का तुरंत निर्देश दिया जाए।
कांग्रेसियों ने कहा कि चीन अपनी घटिया हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। चीन की इस घटिया व कायराना हरकत से देश के समस्त नागरिकों में बेहद आक्रोश है। हिंदुस्तान की सेना को भारतीय सेना के शहीद हुए कर्नल सहित 20 जवानों की शहादत का बदला लेना होगा। हिंदुस्तान भारतीय सेना की शहादत को व्यर्थ नहीं जाने देगा।
शहीद हुए भारतीय सेना के वीर जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करने वाले में पूर्व शहर अध्यक्ष दिनेश चंद शर्मा,पूर्व पीसीसी सत्य नारायण अग्रवाल,विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव सेंसर पाल सिंह,पूर्व पीसीसी नवरत्न त्यागी, कोषाध्यक्ष विक्की शर्मा,सभासद नरेश भाटी,सेवादल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अंकित शर्मा,एहतेशाम कुरैशी आदि लोग उपस्थित रहें।
0 टिप्पणियाँ