गाजियाबाद लंबे समय से विद्युत मिनिम चार्ज माफी योगी साकार से लड़ाई चल रही थी इस लड़ाई को हमने अपने अखबार में प्रकाशित किया थाl
इस खबर का असर यह हुआ योगी सरकार ने उद्योगों की दयनीय हालत को देखते हुए विद्युत मिनिमम चार्ज उत्तर प्रदेश में समाप्त कर दिया है इस संबंध में पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष फेडरेशन ऑफ यूपी इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के निर्मल सिंह नामधारी ने हमारे संवाददाता को बताया जब यह खबर हमारे अखबार के पोर्टल पर लगाई गई थी l
उसी दिन से इस मुहिम ने जोर पकड़ लिया था आज निर्मल सिंह नामधारी योगी सरकार का सराहनीय कदम बताते हुए उनकी प्रशंसा करते हैं उन्होंने इस उद्योगों दर्द को समझा और उत्तर प्रदेश सरकार ने मिनिमम चार्ज उद्योगों से माफ कर दिया है हम उन का तहे दिल से शुक्रिया करते हैं और आगे की लड़ाई है जारी रखते हैं जो उद्योगों के विकास में जो कमियां हैं उनको भी योगी सरकार जल्द दूर करेंl
0 टिप्पणियाँ