दिल्ली : लॉकडाउन के कारण मेरठ मण्डल के सभी जनपदों की अदालतें बन्द होने के कारण अभियोजन अधिकारियों द्वारा 11 दिवसीय बेबीनार श्रंखला का आयोजन किया गया। बेबीनार के संयोजक श्री ललित मुदगल, एस.पी.ओ. बुलन्दशहर ने बताया कि इस वेबीनार श्रंखला के माध्यम से अलग अलग शहरों में बैठे अधिकारियों द्वारा विभिन्न कानूनी विषयों पर विचार विमर्श किया गयाl
तथा लॉकडाउन जैसी परिस्थितियों में भी न्यायिक और शासकीय कार्य प्रभावित न हो, ऐसी व्यवस्थाओं पर भी विचार विमर्श किया गया। अधिकारियों द्वारा अलग अलग दिनों मे विभिन्न कानूनी विषयों पर आॅनलाइन प्रस्तुतिकरण दिये गये। बेविनार के दौरान अलग अलग विभागों जैसे सी. बी. आई, प्रवर्तन निदेशालय, न्यायपालिका पुलिस एंव अभियोजन आदि विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों तथा कानून के प्राध्यापकों द्वारा भी आधुनिक कानूनी विषयों पर आॅनलाइन व्याख्यान दिये गये। बेविनार के प्रत्येक सत्र की अध्यक्षता मेरठ मंडल के अपर निदेशक (अभियोजन) श्री चन्द्रशेखर त्रिपाठी ने की।
बेविनार के समापन समारोह में आगरा, झांसी और कानपुर मंडल के अपर निदेशक (अभियोजन) उपस्थित रहे। आज बेविनार के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में लखनऊ से बोलते हुए अपर महानिदेशक (अभियोजन) श्री आशुतोष पाण्डेय - IPS ने मेरठ मंडल में अभियोजन विभाग द्वारा इस अभिनव प्रयोग की प्रंशसा की तथा शासकीय कार्यो की तत्परता एंव गुणवत्ता बढाने के लिए प्रशिक्षण, बैठक एंव सूचनाओं के आदान प्रदान हेतु इस प्रकार की तकनीकी के प्रयोग पर बल देने को कहा।
0 टिप्पणियाँ