सरकार द्वारा दिया जाने वाला चना नहीं पहुंच रहा गरीबों तक.
गजियाबाद ।प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत प्रदेश की सरकार सरकारी राशन की दुकानों पर प्रति व्यक्ति 5 किलो चावल तथा 1 किलो चना निशुल्क वितरण करा रही है किंतु गरीबों को मिलने वाले राशन पर राशन डीलरों द्वारा की जा रही है कालाबाजारी चावल तो वितरण हो रहा है किंतु कुछ सरकारी राशन की दुकानों पर चना नहीं मिल रहा है ।
पूछे जाने पर राशन विक्रेता बताते हैं पीछे से ही नहीं मिला जबकि सूत्रों के अनुसार सभी को पूर्ण राशन मिला है।
ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी द्वारा गरीबों को दी जा रही योजना में हो रही है काला बाजार यहां जनपद में अधिकांश सरकारी राशन विक्रेता पूरा राशन का सामान वितरित कर रहे हैं।
वही कुछ सरकारी राशन विक्रेताओं पर सवालिया निशान भी लग रहा है ऐसे ही। कुछ-
1 प्रताप विहार,11, 12, काशीराम, विजय नगर कैलाश नगर, गौशाला फाटक, सभी सरकारी दुकानें है
1.राजेश कुमार न्यू आर्य नगर मेरठ रोड नजदीक फावारा चौक,
2. रमेश देवी शिब्बन पुरा,
3. प्रमोद कुमार हिंडन विहार,
के यहां से राशन लेने वाले लोगों ने चना ना मिलने की शिकायत की है। इन दुकानों पर आज भी राशन वितरित हो रहा है किंतु नहीं दे रहे हैं ये चना।
कहा जाता है विभाग के क्षेत्र से संबंधित आपूर्ति विभाग के अधिकारी की मिलीभगत से चल रहा है।
यह काम, प्रशासन के अधिकारी जांच करें तो निश्चित ही पकड़ में आ जाएंगे कालाबाजारी करने वाले सरकारी राशन विक्रेता।
0 टिप्पणियाँ