Hot Posts

6/recent/ticker-posts

नगर पंचायत पतला के चेयरमैन ने पंचायत को पहुँचायी लाखों रुपये की क्षति--प्रशासन मौन  

गाजियाबाद : तहसील क्षेत्र की नगर पंचायत पतला के चेयरमैन भ्रष्टाचार और पंचायत को क्षति पहुँचाने में बिलकुल भी पीछे नहीं हैं । बसपा के टिकट पर जीत कर आये नगर पंचायत पतला के चेयरमैन मनोज शर्मा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री की छवि की परवाह न करते हुए नगर पंचायत पतला को आर्थिक क्षति पहुँचाने में बिलकुल भी पीछे नहीं हैं । ऐसे भ्रष्ट एवं पंचायत को आर्थिक क्षति पहुँचाने वाले चेयरमैन को तत्काल प्रभाव से पद से हटा देना चाहिए । ये बात राष्ट्रीय सूचना अधिकार टास्क फोर्स ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेश शर्मा ने कहीं ।


संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेश शर्मा ने कहा कि नगर पंचायत पतला के चेयरमैन ने मनोज शर्मा ने ठेकेदार की बकाया धनराशि वसूल न किये जाने से पंचायत को रू0 1,53, 940 =00 की क्षति पहुँचाई है । इसका भडांफोड़ सम्परीक्षा आख्या में हुआ । सम्परीक्षा आख्या के अनुसार विभिन्न ठेकेदार की बकाया धनराशि रू0 1,53, 940 =00 थी, जिसे वसूल न किये जाने से पंचायत को आर्थिक क्षति पहुँचीं है । आश्चर्य जनक बात तो यह गत एवं विगत वर्षों से लगातार आपत्ति उठाये जाने पर भी इस धनराशि की वसूली नहीं की गई ।


संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेश शर्मा ने आगे कहा कि नगर पंचायत के चेयरमैन द्वारा शासन द्वारा निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष में कर- करेत्तर राजस्व वसूली न किये जाने से नगर पंचायत को रू0 4, 72, 840 =00 की आर्थिक क्षति पहुँचाने का कार्य किया है । उन्होंने कहा कि निदेशक, स्थानीय निकाय, उत्तर प्रदेश लखनऊ के पंत्राक सांख्यिकी सेल (अ)1175/ कर- करेत्तर दिनांक 15 फरवरी 19 द्वारा नगर पंचायत पतला हेतु आलोच्य वर्ष 2018- 19 हेतु कर- करेत्तर राजस्व वसूली का लक्ष्य रू0 5, 87, 000 =00 निर्धारित किया गया था ,तथा निदेशक के आदेश संख्या- पंत्राक- सांख्यिकी सेल (अ) /1220/ कर- करेत्तर दिनांक 19 मार्च 2019 द्वारा निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष शत- प्रतिशत वसूली करने के संबंध में निर्देशित किया गया था , परंतु नगर पंचायत की रोकड़वही के अनुसार आलोच्य वर्ष में संख्या की कर- करेत्तर राजस्व वसूली मात्र रू0 1,14 ,160 =00 थी । जो निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष में 5, 87, 000 =00 --1, 14, 160=00 =4, 72, 840 =00 कम थी तथा निर्धारित लक्ष्य का मात्र 19 =44 प्रतिशत थी, इससे पंचायत की गंभीर स्थिति थी । नगर पंचायत पतला के चेयरमैन को शासनादेश के आदेशों की भी उनको कोई परवाह नहीं है । ऐसे चेयरमैन को तत्काल प्रभाव से हटा देना चाहिए ।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ