गाज़ियाबाद :पंडित आर डी शर्मा मेरी आवाज सुनो जन कल्याण समिति पंजीकृत एनजीओ के संस्थापक अध्यक्ष पंडित आर डी शर्मा ने कहा की आजकल सबसे बड़ा मुद्दा स्कूलों को फीस लेने और ना लेने पर चल रहा है चारों तरफ से एक ही आवाज सुनाई देती है की स्कूल की फीस माफ होनी चाहिए अभिभावकों की मजबूरी को मैं समझ सकता हूं लेकिन इस चीज का दूसरा पहलू भी है इसी फीस के आधार पर स्कूल में हमारे आपके परिवार के ही लोग अध्यापक हैं क्लर्क हैं लाइब्रेरियन हैं ड्राइवर हैं चपरासी हैंl
इन सबको इसके आधार पर ही वेतन मिलता है यदि स्कूल में फीस नहीं आएगी तो इन सबका वेतन कैसे मिलेगा उनका परिवार कैसे चलेगा यह पहलू भी हमें देखना पड़ेगा स्कूल मालिक भी हमारे ही लोग हैं इसलिए मेरा निवेदन है की पब्लिक स्कूल के प्रबंधक और अभिभावक मिलकर कुछ ऐसा रास्ता निकालें जो अभिभावक वास्तव में फीस देने में असमर्थ नजर आए तो स्कूल प्रबंधक मानवता के आधार पर अपनी तरफ से बिना दबाव के रियायत दे सकते हैं जिससे कि ना ही स्कूल का नुकसान हो ना ही अभिभावक परेशान हो स्कूलों के प्रबंधकों से मेरा निवेदन है कि वे 3 महा की फीस एक साथ न वसूले और यदि कोई अभिभावक 1 माह की फीस देने में भी असमर्थ है इस समय तो उसके बच्चे का नाम स्कूल से न काटा जाए इस संबंध में मैं अभिभावकों से भी निवेदन करता हूं कि यदि आप इस समय फीस देने में असमर्थ हैं तो आप विद्यालय में एक प्रार्थना पत्र दें और उसमें हवाला दे कि इस समय में फीस देने में असमर्थ हूं आगे जुलाई-अगस्त में मैं फीस जमा कर दूंगा इस पर भी यदि विद्यालय प्रबंधन आपको फीस देने का दबाव डालता है तो आप हमारी संस्था से संपर्क करें हम विद्यालय प्रबंधन से स्वयं बात करेंगे इस समय पूरा विश्व वैश्विक महामारी से परेशान हैं लेकिन हम सभी को इस आपदा से मिलजुल कर ही निपटना होगा l
0 टिप्पणियाँ