गौतमबुद्धनगर । बिजली मीटर फास्ट की समस्या को लेकर यतेंद नागर एनक्लेव जीडीए कालोनी चिपियाना खुर्द के निवासी मिलें आज इटैरा बिजली घर के सब डिवीजन आफिसर सैं रखी अपनी समस्या परंतु जबाब सैं नहीं हुऐ संतुष्ट जब हमारी बात इन लोगो सैं हुई हमने इससे जानना चाहां तो हमें इन लोगो नें कहां की हमारी कालोनी मैं सब गरीब परिवार रहतें और महीने की आय भी ज्यादा नहीं बड़ी मुश्किल सैं गुजर बसर हो पाता हैं l
यदि एक महीने का बिजली का बिल 2500 आयेगा तो हम कैसे अपना जीवन यापन करेंगे हमारी मांग बिजली विभाग सैं यही की हमारे मीटर बदले जाऐं हमनें इसके लिए सब डिवीजन आफिसर को लिखित शिकायत भी दी परंतु उन्होंने हमें कहा की हम एक बगल मैं चैक मीटर लगवा देंगें तो हमने कहां यदि जब बिजली विभाग के पहले बाले ही मीटर ही हमें संदेह के घेरे मै लग रहे तो इन पर विश्वास कैसैं करें हमारी मांग की जो मीटर जिस कम्पनी के दिल्ली मै लगें क्या वह हमारे यहां नहीं लग सकतें क्योंकि दिल्ली मैं हमने फास्ट मीटर की आवाज हमने किसी के मुंह सैं भी नहीं परंतु यहां उत्तर प्रदेश मैं समय समय ऐसी आवाजें उठती रहती व अखबारो की खबरें भी बनती की यहां वहां एक महीने का बिल ये आ गया वो आ गया जिससे उपभोक्ता हमेशा परेशान रहता हैं इसलिए हमारी उर्जा मंत्री व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार सैं गुजारिश हैं की हमारी समस्या पर भी थोड़ा गोर कर इसका निस्तारण कराया जाऐ जिससे हम गरीबो को राहत की साँस मिल सकें , हमारे मीडिया के सूत्र बताते की इस तरह की समस्या यह सिर्फ इस गौतमबुद्धनगर की नहीं अपितु समूचे उत्तर प्रदेश के कई जिलों की यह समस्या जब सैं ही आ रही व उपभोक्ता मैं नाराजगी जब सैं ज्यादा जब सैं यह इलेक्ट्रॉनिक मीटर लगें इससे पहले जो मीटर लगें थें समूचे उत्तर प्रदेश मैं अमूमन बहुत कम ऐसे मामले आतें थें कहीं यह मीटर फास्ट और ज्यादा बिजली मीटर बिल की समस्या आगामी विधानसभा चुनाव मैं 2022 मैं राजनीति का केंद्र बिंदु ना बन जाऐं और भारतीय जनता पार्टी को आगामी चुनावो मैं भुगतान ना भरना पडे़ हार का मुंह देखकर क्योंकि वर्तमान मैं उत्तर प्रदेश मैं बीजेपी की ही सरकार साथ यद्यपि देश की राजधानी के चुनाव मैं यह देखनें को मिला जो काग्रेस लगातार चुनाव जीतती आ रही थी इसी बिजली मामले को लेकर अरविंद केजरीवाल नें सत्ता पाई थी और उस समय की दिल्ली की मुख्यमंत्री को उनके सामने मुंहती खानी पड़ी थी दिल्ली विधान सभा चुनाव मैं ।
0 टिप्पणियाँ