Hot Posts

6/recent/ticker-posts

पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष मनोज धामा ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ चीन के राष्ट्रपति शी-जिनपिंग का पुतला फूंका

गाजियाबाद : भारतीय जनता पार्टी के पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष मनोज धामा ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ अपने कैंप कार्यालय बेहटा हाजीपुर पर चीन के राष्ट्रपति शी-जिनपिंग का पुतला फूंका गया।


मनोज धामा एवं सभी समर्थकों में चाइना का पुतला फूंकते हुये बेहद रोष नजर आ रहा था अपने देश के वीर जवानों की शहादत का बदला हमारी सरकार को जल्द से जल्द लेना चाहिए।


मनोज धामा ने बताया कि पूर्वी लद्दाख की गलवान वैली मे सोमवार रात चीन और भारत की सेनाओं के बीच खूनी झडप मे हमारे देश के 20 वीर जवानों की शहादत हुई है ये हमारे लिये बहुत बडी क्षति है । 


इस अवसर पर पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष मनोज धामा ने भारतीय सेना के सम्मान मे कहा कि "देशप्रेम की डगर पर शीश दान दे गए "अमर है वो जो वतन की खातिर अपनी जान दे गए" ।


पुतला फूंकने के उपरांत सभी ने "भारत माता की जय"


"अमर शहीदों का बलिदान याद रखेगा हिन्दुस्तान"


" जय हिन्द" आदि नारों से गगन गूंज उठा । 


सभी ने वीर जवानों की आत्मा की शान्ति के लिये दो मिनट का मौन रखा ।


इस अवसर पर पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष मनोज धामा ने सभी देशवासियों से चाइना के सामान का बहिष्कार करने की तथा अधिक से अधिक स्वदेशी सामानों को अपनाने की अपील की जिससे कि हम सभी देशवासी हमारे देश का धन अन्य देशों को ना जाये तथा हमारा पैसा हमारे देश के व्यक्तियों के काम आये । 


इस अवसर पर संजय शर्मा, दर्शन सेठजी, नरेश पाल, बबलू पहलवान, सतेन्द्र चौहान, राजकुमार मिश्रा, नीरज चौधरी, राहुल धामा, दीपक धामा, प्रवीन ढाका, मुन्नालाल यादव, टिंकु धामा, सोनू, शक्ति सिंह, आकाश धामा, अमित पंवार, नन्दु कश्यप, शकील मलिक सहित सैकड़ों की संख्या मे भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ