मुजफ्फरनगर। बी बी चौरसिया पुलिस अधीक्षक यातायात मुजफ्फरनगर को आज विदाई पार्टी दी गई प्रमुख समाज सेवी कुंवर देवराज कुमार के आवास पर दी गई विदाई पार्टी में बोलते हुए बी बी चौरसिया ने कहा कि उन्हें 3 साल में इस जनपद में बहुत मान सम्मान मिला l
उसके लिए यहां के लोगों का तहे दिल से आभारी हूं और जो सम्मान यहां मिला है वह आगे की सर्विस में उत्साह पूर्वक काम करने में काम आएगा,कुंवर देवराज पंवार ने कहा कि बी बी चौरसिया जी का कार्यकाल बहुत ही सराहनीय रहा है इन्होंने सभी के साथ मधुरता दिखाते हुए और लोगों के दिलों में जगह बनाई, बहुत कम अधिकारी ऐसे होते हैं जो व्यवहार कुशलता से जनपद वासियों का दिल जीता हैं और इनकी सेवाओं को सदैव याद किया जाएगा तो वही समाज सेवी नादिर राना ने बोलते हुए कहा कि बी बी चौरसिया एक निष्पक्ष व बहुत ही अच्छे अधिकारी होने के साथ नेक इंसान भी हैं जिन्होंने अपने कामों और व्यवहार से सभी को प्रभावित किया यकीनन हम सभी इनको बहुत शिद्दत से याद करेंगे और इनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं। इस अवसर पर मुख्य रुप से शरद शर्मा, तसलीम बेनकाब, बबलू शर्मा, कमल प्रताप सिंह, सुनील ढाका, व संजय धीमान आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ