Hot Posts

6/recent/ticker-posts

"राहुल गांधी" के जन्मदिन 19 जून को, "सेवा दिवस" के रूप में मनाएगी कांग्रेस

 बिलासपुर। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर शहर कांग्रेस कमेटी द्वारा 19 जून को कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के जन्म दिन को " सेवा दिवस " के रूप में मनाने का निर्णय लिया है।जिसके तहत 19 जून को सुबह 10 बजे कांग्रेस भवन के पास वृक्षारोपण किया जाएगा। उसके पश्चात क्वारंटाइन सेंटर में जाकर कांग्रेसजन‌ मास्क,सैनिटाइजर, फल, मीठा व अन्य खाद्य पदार्थो का वितरण करेंगे ।


 चूंकि देश कोविड 19 महामारी के संकट काल से गुजर रहा है ,साथ ही गत दिनों चीन की बेवजह हरकत के कारण गवलान लद्दाख में 20 भारतीय सैनिक शहीद हो गए।जिससे जन्मदिन के अवसर पर कोई उत्साह का कार्यक्रम न कर जरूरतमन्दों के बीच जाकर सेवा करने का निर्णय लिया गया है ।


 शहर अध्यक्ष प्रमोद नायक ने शहर के सभी ब्लाक क्रमांक 1,2,3, व 4 के अध्यक्षो तथा , बिलासपुर नगर निगम के समस्त 70 वार्डो के कांग्रेस पार्षद और पार्षद प्रत्याशी से अपील की है कि वे ब्लाक अध्यक्ष अपने अपने ब्लाकों में ,एवम पार्षद और पार्षद प्रत्याशी वार्डो में जरूरतमन्दों के बीच जाकर मास्क,सैनिटाइजर,फल,मीठा व अन्य खाद्य पदार्थ का वितरण करे और अपने कार्यक्रमो का फोटोग्राप ,उपस्थित कांग्रेसजनों के नाम सहित शहर कांग्रेस कमेटी को प्रेषित करें ,ताकि उसकी सूचना प्रदेश कांग्रेस कमेटी को भेज जा सके ।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ