गाजियाबाद : राम विहार बन्थला कालोनी वासियो के सहयोग से 40फूटा रोड पर हुआ मंदिर निर्माण का आगाजl
विजेन्द्र त्यागी जगननाथ धाम मंदिर सेवा समिति राम विहार बन्थला मंदिर निर्माण का आगाज किया,मंदिर के संस्थापक अध्यक्ष जगन नाथ शर्मा ने अपनी स्वयं की भूमि मंदिर समिति को दान की जिसका शुभारंभ लोनी के यशस्वी विधायक आदरणीय नंदकिशोर गुर्जर के कर कमलों द्वारा किया गया इस अवसर पर आर एस एस के जिला प्रचारक श्रीमान विशाल जिला सह कार्यवाह मोनू , जिला शारीरिक प्रमुख रमेश जी ,भारतीय किसान संघ के जिलाध्यक्ष ओमकार त्यागी ,विधायक प्रतिनिधि पंडित ललित शर्मा महेश प्रधान,विजयपाल सभासद, अशवनी चौधरी उर्फ़ काले प्रधान बंथला ,अतुल पंडित, राजेन्द्र ठाकुर ,हर्ष शर्मा, वेदपाल चौधरी ,मनोज कुमार समेत कालोनी के सेकड़ो भाई व् माता बहनों ने सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ किया
0 टिप्पणियाँ