Hot Posts

6/recent/ticker-posts

रामदेव का फर्जीवाड़ा किसी को नहीं दिखाई पड़ता!

दिल्ली : मेडिकल की दुनिया का किंग कौन- रामदेव! आज पतंजलि की कोरोना की दवा का लॉन्च कुछ कुछ दीवार फिल्म के अमिताभ बच्चन का वह सीन याद दिला रहा था, जिसमें अमिताभ कहते हैं- तुम लोग मुझे वहां ढूंढ रहे थे और मैं तुम्हारा यहां इंतजार कर रहा हूं”। रामदेव के हाथ में कोरोना की दवा देखकर लगा मानों अमिताभ के अंदाज में कोरोना की दवा लेकर रामदेव पूरी दुनिया के वैज्ञानिकों और डॉक्टरों से दीवार का यही डायलॉग मार रहे हों।


 


वैसे, हैरत की बात तो है ही कि क्लीनिकल ट्रायल में 100-200 कोरोना मरीजों को चुपचाप कोरोनिल पिलाकर न जाने कब और कहां रामदेव ने ठीक भी कर दिया। फिर उसी जंगल में मोर नाचा जैसे क्लीनिकल ट्रायल के आधार पर गाजे- बाजे के साथ वह दवा भी आज लॉन्च कर दी, जिसको 11 मुल्कों के नहीं बल्कि सभी मुल्कों के डॉक्टर- वैज्ञानिक न जाने कब से ढूंढ़ रहे हैं।


 


लेकिन रामदेव के पक्के चेले रजत शर्मा का इंडिया टीवी अभी रामदेव को दुनियाभर के मेडिकल जगत का अमिताभ बनाने की मुहिम छेड़ ही रहा था कि अचानक केंद्र सरकार नींद से जाग गई। आयुष मंत्रालय ने आनन- फानन में बयान जारी कर न सिर्फ कोरोना के इलाज के रामदेव के दावे से पल्ला झाड़ा बल्कि वैज्ञानिक पुष्टि न होने तक रामदेव को अपनी यूरेका टाइप दवा के प्रचार प्रसार और बिक्री से मना कर दिया।


 


लेकिन सैयां भए कोतवाल तो डर काहे का की कहावत भी तो किसी ने यूं ही थोड़ी न लिख दी है। इसलिए शाम होते होते रामदेव ने मामला सल्टा लिया और कहा कि आयुष मंत्रालय को हम क्लीनिकल ट्रायल के बारे में बता नहीं पाए। कम्युनिकेशन गैप हो गया। भला आयुष मंत्रालय जैसी छोटी मोटी चीज की हैसियत ही क्या है, जो बिना मंजूरी के इस तरह दवा लॉन्च करने का कानून तोड़ने पर भी रामदेव का कुछ भी बुरा कर सके।


 


अब रामदेव की जगह कोई और कम्पनी ने यह कांड किया होता तो ठगी , धोखाधड़ी आदि के तमाम आरोप लगाकर पुलिस उस कम्पनी के कर्ता धर्ताओं को जेल भेज देती। और कहीं कोई बाबा/ नीम- हकीम / तांत्रिक ऐसा दावा यूं सरेआम करता तो पुलिस बंदर के पिछवाड़े जैसा पिछवाड़ा बनाने में आयुष मंत्रालय का भी इंतजार नहीं करती।


 


सभी जानते हैं कि कांग्रेस राज में सलवार पहन कर पुलिस से भागे रामदेव के लिए अच्छे दिन तो तभी से आ गए थे, जब से उन्होंने डीजल- पेट्रोल के 35 रुपए में मिलने, विदेश से काला धन मंगवा कर सबको पंद्रह लाख दिलवाने, इनकम टैक्स हटवा कर पूरे देश में एक ही टैक्स जैसे मुंगेरी लाल के हसीन सपने दिखवा कर मोदी जी को प्रधानमंत्री बनवाने में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया था।


 


इंडिया टीवी चैनल में रामदेव को दिन- रात तहत दिखाकर उनके साथ मिलकर दोनों हाथों से मलाई बटोर रहे रजत शर्मा ने भी रामदेव की तरह आयुष मंत्रालय और सरकारी नियम कायदों को ताक पर रख दिया है। उनके चैनल पर ही रामदेव कल बताएंगे कि कोरोना से बचने के लिए रामदेव की चमत्कारी दवा खानी कैसे है।


 


ऐसा न हो कि इंडिया टीवी और रामदेव के झांसे में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी आ जाएं और भारत वालों को कोरोनील बेच कर माल बटोरने का रामदेव का सपना धरा ही रह जाए… और ट्रंप एक बार फिर धमका कर हमसे कोरोना की एक और संभावित दवा छीन ले जाए…


 


 


 


भड़ास4मीडिया.काॅम से साभार


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ