साहिबाबाद : समाजवादी पार्टी जनपद गाजियाबाद द्वारा माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव के निर्देश से जिला महासचिव वीरेन्द्र यादव एडवोकेट समाजवादी पार्टी गाजियाबाद के नेतृत्व में तथा मोहम्मद इशाहक सैफी नगर अध्यक्ष समाजवादी पार्टी खोड़ा नगर पालिका परिषद् की अध्यक्षता में 21 नं0 पानी की टंकी प्रेम विहार, पवन विहार मोहल्ला के सैकड़ों जरूरतमंद परिवारों को मास्क, राशन सामग्री आटा, दाल, चावल, तेल, नमक आदि वितरित किया गया,
इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के वरिष्ट नेता राम दुलार यादव, जिला महिला सभा की पूर्व कोषाध्यक्ष संजू शर्मा, इंजी0 धीरेन्द्र यादव खोड़ा नगर पालिका परिषद् के सपा के उपाध्यक्ष राम भवन यादव, मोहम्मद शाहजाद अन्सारी मीडिया प्रभारी, सोनू खान, मुस्तकीम सैफी, रोहतास यादव, कपिल लोधी, विनोद यादव नगर महासचिव खोड़ा नगर पालिका परिषद् ने मास्क व राशन किट बाटने में सहयोग किया, नन्दन कुमार ने सभी का आभार व्यक्त किया|
इस अवसर पर जिला महासचिव वीरेन्द्र यादव एडवोकेट ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना के कारण जब से लॉकडाउन हुआ है, माननीय अखिलेश यादव राष्ट्रीय अध्यक्ष समाजवादी पार्टी, पूर्व मुख्यमन्त्री उत्तर प्रदेश के निर्देश से पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली से भयंकर धूप में पलायन कर रहे प्रवासी मजदूर भाइयों और उनके परिवार को जनपद गाजियाबाद के अप्सरा बार्डर, आनन्द विहार बस स्टैंड, भोपुरा बार्डर, यू0पी0 गेट, विजय नगर बाइपास पर 31000 (इकत्तीस हजार) से ज्यादा भोजन के पैकेट, बिस्कुट, पानी, कोल्ड्रिंक बांटने का समाजवादी पार्टी ने कार्य किया है| माननीय अखिलेश यादव के मन में प्रवासी मजदूरों, उनके बच्चों के लिए बहुत पीड़ा और दर्द है, इस पूरे प्रदेश में उन्होंने प्रवासी मजदूरों की मदद के लिए सपा कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया, इसी क्रम में अब तक वीरेन्द्र यादव एडवोकेट के नेतृत्व में 5400 से अधिक परिवारों को राशन किट निम्न वर्ग, जरुरतमंद परिवारों में वितरित की जा चुकी है| तथा लगातार मास्क और सेनेटाइजर का वितरण किया जा रहा है| जिससे भूख और बीमारी से लोग राहत महसूस कर सकें|
वीरेन्द्र यादव एडवोकेट ने इस अवसर पर कहा कि केन्द्र व उ0प्र0 सरकार से हम लगातार मांग कर रहे हैं कि सीधा नकदी जरूरतमंद परिवारों को उनके बैंक खाते में डाले, कम से कम पंद्रह हजार रुपये तभी उनकी समस्या का समाधान होगा| प्रवासी मजदूरों को उनके हाल पर छोड़ देना सरकार की भयंकर भूल थी, इस कारण जो मजदूर अपने गाँव चले गये वहां उन्हें मनरेगा में भी काम नहीं मिल रहा है, वे बेरोजगारी का दंश झेल रहे है, वे घोर आर्थिक संकट में फँस गये हैं, शहरों में काम करने के लिए मजदूर नहीं मिल रहे है, इसलिए शहर में उत्पादन ठप्प हो गया है, सरकार की अदूरदर्शिता से मजदूर गाँव में परेशान, बेहाल हो रहा है, तथा शहर का कारोबारी भी अपना काम सुचारू रूप से नहीं चला पा रहा है| छोटे दुकानदारों, रेहड़ी-पटरी वालों के बैंक खाते में सीधा रूपया देने से शहर में कुछ रौनक आयेगी| आज मध्यम वर्ग भी भयंकर आर्थिक संकट में है| केन्द्र व उत्तर प्रदेश सरकार से हम सादर आग्रह करते हैं कि निम्न वर्ग, मध्यम वर्ग, प्रवासी मजदूरों, रेहड़ी-पटरी वालों, छोटे दुकानदारों की अतिशीघ्र सीधी आर्थिक मदद की जाय| मै खोड़ा नगर पालिका परिषद् के सभी समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करता हूँ कि आप जरुरतमंदों की सेवा में लगे हैं, नन्दन कुमार जिन्होंने खोड़ा नगर पालिका परिषद् में लोगो की सेवा के लिए लगातार प्रयासरत रहते हैं उनका भी धन्यवाद करता हूँ|
0 टिप्पणियाँ