गाजियाबाद : आई.टी.एस. फिजियोथेरेपी विभाग द्वारा 22 जून 2020 को एक वेबिनार का आयोजन किया गया। प्रमुख वक्ता डा0 प्रवीन कुमार वर्तमान मे संयुक्त अरब अमीरात में गल्फ मेडिकल विष्वविद्यालय के डीन के पद पर कार्यरत है। इस वेबिनार का मुख्य षीर्शक रोबोटिक्स इन रिहेबिलिटेषन (रोबटस के द्वारा पुनर्वास) था। इसका उददेषय फिजियोथेरेपिस्ट द्वारा रोबोटस का उपयोग व संचालन पक्रिया का विवरण था।
मेडिकल के क्षेत्र मे लिए रोबोट नए नही है उनका उपयोग कई प्रकार से किया जाता है। जैसे सर्जिकल सहायता, पुर्नवास आदि। ये नियमित कार्यों से चिकित्सा कर्मियों को राहत देते है। फिजियोथेरेपिस्ट आज की स्वास्थ्य प्रणाली का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है।
इस वेबीनार मे डा0 प्रवीण ने बताया की रोबोटिक्स चिकित्सा के क्षेत्र मे एक महत्वपुर्ण भुमिका निभाते है। इन रोबोटस के डिजाईन मे फिजियोथेरेपिस्ट एक साहयक पार्टनर है जो इजिनियरों के साथ मिलकर उन खोजों को प्रोत्साहित करता है जो मरीजों के लिए उच्चतम एक्सरसाईज प्रणाली को बढावा देंती है। डा0 प्रवीण कुमार ने कहा जल्द ही रोबोट अस्पताल चिकित्सा स्टाफ का एक नियामित सदस्य हो सकता है
चिकित्सीय रोबोटिक मषीनो का उपयोग तेजी से बढ रहा हे जो मरीजों को स्टोक जैसी गंभीर बीमारियों के पुनर्वास में मदद करते है। पुर्नवास रोबोट विकलांग लोगों के लिए एक केंद्रीय भूमिका निभाते है। जिससे उन्हें गतिषीलता,षक्ति, सम्नवय और जीवन कीे गुणवता को ठीक करने में मदद मिलती है। प्रोग्रामिगं के माध्यम से ये रोबोट रोगियों की व्यक्तिगत स्थिति के अनुकुल होते है। जो मरीज स्ट्रोक, मस्तिस्क या रीढ की हडडी की चोटों के लिए न्यरोरिहेबिलिटेषन से उभर रहे है उनके लिए यह सहायक है। वेबिनार के अन्त में डा0 प्रवीण कुमार ने विद्यार्थियों के द्वारा पूछे गये सभी प्रष्नों के जवाब दिए। कोविड-19 के समय मे छात्रो को कुछ नया सिखाने के उददेष्य से आई0टी0एस दी एजूकेषन ग्रुप के चेयरमेन डा0 आर0पी0 चढडा एवं वाईस चेयरमेन श्री अर्पित चढडा जी द्वारा इस वेबिनार का आयोजन कराया गया। जिसके लिए प्रतिभागियों ने उनका धन्यवाद किया।
0 टिप्पणियाँ