साहिबाबाद : पूर्व जिला कोषाध्यक्ष समाजवादी पार्टी जनपद गाजियाबाद संजू शर्मा के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमन्त्री श्री अखिलेश यादव के निर्देश से पार्टी के उ0प्र0 समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष श्री नरेश उत्तम पटेल द्वारा वीरेन्द्र यादव एडवोकेट को जिला, महासचिव जनपद गाजियाबाद का बनाये जाने पर राष्ट्रीय अध्यक्ष का आभार व्यक्त करते हुए उ0प्र0 अध्यक्ष को धन्यवाद दिया कि आप ने जमीनी कार्यकर्ता को जनपद में काम करने का मौका दियाl
वीरेन्द्र यादव एडवोकेट को बुके दे फूल, माला भेंटकर स्वागत करते हुए बधाई दी, और कहा कि गाजियाबाद जनपद में आप के महासचिव बनने से समाजवादी पार्टी और अधिक मजबूत होगी|
वीरेन्द्र यादव ने समाजवादी महिला सभा की कार्यकर्ताओं का धन्यवाद करते हुए कहा कि हमारी पार्टी समता, समानता, न्याय और बन्धुता को सामाजिक सद्भाव के लिए महत्वपूर्ण मानती है, तथा विषमता के विनाश के लिए समाजवादियों ने संघर्ष किया है, समाजवादी पार्टी देश में सम्पन्नता के साथ-साथ जाति, धर्म, लिंग, नस्ल की विषमता को समाप्त करना चाहती है, डा0 लोहिया, डा0 अम्बेडकर से लेकर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव नर-नारी समानता के प्रबल पक्षधर है, सदियों से जो नारी जाति के साथ अन्याय हुआ है उन्हें न्याय दिलाने के लिए प्रयत्नशील है| ईदगाह रोड पसोंडा के व्यापारियों, गणमान्य लोगों ने वीरेन्द्र यादव को जिला महासचिव जनपद गाजियाबाद समाजवादी पार्टी बनाने पर मिठाई बाँटकर खुशियाँ मना बधाई दी| प्रमुख रही बिंदु राय, नीतू जैन, कमला देवी, विजय मिश्र, विनोद कुमार, अंकित राय, सुरेश कुमार, अमर बहादुर आदि|
0 टिप्पणियाँ