Hot Posts

6/recent/ticker-posts

सपा वरिष्ठ नेता रामदुलार यादव की आईडी हैंग कर, अपराधियों ने उनके जानने वालों से मांगे रुपए, अपराधियों खिलाफ थाने में दी तहरीर

साहिबाबाद : इस कोरोना कॉल में  लोग पहले से ही काफी दु:खी हैं  वहीं कई जालसाजओ ने लोगों को ठगने का नए-नए तरीके  निकालते रहते हैं  इसी कड़ी मैं जालसाजओ ने समाजवादी वरिष्ठ नेता रामदुलार यादव की आईडी जालसाज ने हैंग कर उनके जानने वालों से मांगे रुपए जब उनको यह बात उनके मिलने वालों ने आज 12:00 बजे फोन कर बताया की उनकी आईडी किसी जालसाज ने हैंग कर लोगों से रुपए मांग रहा है l



  1. कई लोगों ने जालसाज को मुंह तोड़ जवाब दिया की रामदुलार यादव क्यों रुपए मांगेंगे वह तो लोगों की मदद करते हैं हैंगकर रामदुलार यादव के जाने वाले लोगों को पेटीएम नंबर भेज कर रुपए डालने की बात कही इस बात का संज्ञान लेते हुए रामदुलार यादव ने थाना साहिबाबाद में लिखित शिकायत दी है इस अपराध को करने वाले अपराधियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है ऐसे मामले दिन पर दिन बढ़ते जा रहे हैं पुलिस ने मामले को संज्ञान लेते हुए जांच कराकर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया हैl


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ