गाजियाबाद : सर्व ब्राह्मण महासभा (रजि.) सम्पूर्ण भारत की जनपद मुज़फ्फरनगर इकाई द्वारा पार्टी का स्थापना दिवस मनाया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान परशुराम जी के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर के किया गया।
पदाधिकारीयों को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय संयोजक(युवा) डॉ संदीप शर्मा जी ने संगठन के प्रेरणा स्रोत रहे स्व. चन्द्र प्रकाश गौसाई व स्व.राजेन्द्र शर्मा जी के जीवन परिचय पर प्रकाश डाला और उनके आदर्शों पर चलने का आह्वान किया।
सर्व ब्राह्मण महासभा जनपद मुज़फ्फरनगर के जिला अध्यक्ष श्री अमित वत्स जी ने संगठन को आगे बढ़ाने के लिए अपने विचार प्रकट किए और अधिक से अधिक सदस्यों को संगठन से जोड़ने का आह्वान किया।श्री अमित वत्स ने कहा कि समाज के किसी भी व्यक्ति की समस्या के लिए उनके घर के दरवाजे हमेशा के लिए खुले हैं,अगर समाज के किसी भी व्यक्ति को कोई भी समस्या है तो वो हर सम्भव मदद के लिए हर समय तैयार हैं।
कार्यक्रम का संचालन युवा जिला अध्यक्ष हरीश गौतम व महिला विंग जिला अध्यक्ष युवा श्रीमती पूनम शर्मा(सभासद) के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। सभी ने अधिक से अधिक युवाओं को संगठन में जुड़कर समाज सेवा करने के लिए प्रेरित किया।
दीप प्रज्ज्वलन जिला सरंक्षक श्री ब्रह्मप्रकाश शर्मा जी,उमादत्त शर्मा जी,प्रदेश अध्यक्ष संजीव शर्मा जी,नरेन्द्र शर्मा जी,मुकेश शर्मा जी,सुबोध शर्मा जी के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय जनता पार्टी मुज़फ्फरनगर के जिला अध्यक्ष श्रीमान विजय शुक्ला जी कार्यक्रम में शामिल हुए और पदाधिकारीयो को स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दी व उनके द्वारा इस अवसर पर रुड़की रोड पर बने डिवाइडर में पौधरोपण भी किया गया ताकि पर्यावरण भी शुद्ध रहे और कोरोना महामारी के इस संकट को देखते हुए कार्यक्रम के उपरांत समाज के आर्थिक रूप कमजोर सैंकड़ो परिवारों को संगठन की मुज़फ्फरनगर इकाई द्वारा यथासंभव राशन किट उपलब्ध करायी गयी।कार्यक्रम के अंत में भारत चीन सीमा पर शहीद हुए सैनिकों के लिए दो मिनट का मौन रखा गया।
सम्पूर्ण कार्यक्रम को अति सूक्ष्म रूप से सोशल डिस्टेनसिंग के साथ सम्पूर्ण किया गया।कार्यक्रम में अखिलेश शर्मा,अविनाश भारद्वाज, आदेश शर्मा,नवनीत मिश्रा,इंजी संजीव शर्मा,मोहित शर्मा,सतीश शर्मा,विनोद शर्मा,राकेश शर्मा,तुषार कौशिक,हिमांशु शर्मा,विकास कौशिक,अतुल शर्मा,विनय शर्मा,नवनीत शर्मा,अखिल वत्स,सुनील अंगिरा,दीपक मिश्रा,पुष्पेंद्र शर्मा,अमित शास्त्री,ऋषभ शर्मा,अरुण शर्मा, योगेंद्र शर्मा, आदि का विशेष सहयोग रहा।
0 टिप्पणियाँ