गाजियाबाद : भाजपा किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष सतपाल प्रधान के नेतृत्व में चिरोड़ी बाजार के व्यापारियों ने शहीदों की याद में कैंडल मार्च निकाला
कैंडल मार्च के दौरान शहीद वीर जवान अमर रहे अमर रहे के नारे लगाए और उन्हें नमन किया
सतपाल प्रधान ने कहा लद्दाख सीमा पर गलवन घाटी के पास चीनी सेना के साथ हुई झड़प में हमारी मातृभूमि की रक्षा करते हुए शहीद हुए हमारे वीर सैनिकों को खोने का दर्द शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता
हमारे सैनिक लड़ते हुए शहीद हुए हैं देश उनकी बहादुरी और बलिदान को कभी नहीं भूलेगा हमें भारत के बहादुरों की बहादुरी और साहस पर गर्व है हमारे सैनिकों ने चीन को भी भारी नुकसान पहुंचाया है चीनी सैनिक की यूनिट का कमांडिंग अफसर के साथ 40 से ज्यादा सैनिकों के मारे जाने की संभावना है
देश के हर नागरिक की संवेदनाएं अमर शहीद जवानों के परिवारों के साथ है और देश की सुरक्षा और संप्रभुता की रक्षा के लिए हम मजबूती से खड़े हैं
हमारे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि कि हमारे जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा भारत को उकसाने पर हर हाल में मुंहतोड़ जवाब देने में हम सक्षम हैं
इस अवसर पर चिरोड़ी बाजार के सभी व्यापारी उपस्थित रहे
0 टिप्पणियाँ