गाजियाबाद पुलिस थाना मोदीनगर क्षेत्रान्तर्गत पुलिसकर्मियों द्वारा एक ट्रक से वसूली करने की सूचना ट्रांसपोर्टर द्वारा दी गई जिसका संज्ञान लेते हुए एसएसपी द्वारा पुलिस अधीक्षक ग्रामीण को मौके पर पड़ताल के लिए कहा गया तो पाया गया कि हाईवे मोबाइल पर तैनात पुलिस कर्मियों हैका चालक सियाराम व का़. सुधीर कुमार द्वारा उपरोक्त वाहन से संदिग्ध लेनदेन किया गया है और अपने रूटीन कार्य को छोड़कर अवैधानिक क्रियाकलाप किया गया है इस बात गंभीरता से लेते हुए उपरोक्त पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है, और विधिवत जांच एसपीआरए को जारी रखने के लिए कहा गया है तथा यदि किसी और की संलिप्तता भी हो तो 1 सप्ताह में स्पष्ट करने के लिए आदेशित किया गया है
अवगत कराना है कि अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत जनपद के गली /मोहल्लों / सड़कों में होने वाले अपराध जैसे जुआ, सट्टा, अवैध शराब, पशु तस्करी व संगठित अपराध की रोकथाम हेतु आम जनता के लिए *एंटी क्राइम हेल्पलाइन नंबर- 9454403434* जारी किया गया था। यह नम्बर जनता द्वारा सूचना देने हेतु *24 घंटे (24*7)* सक्रिय रहता है । उक्त नंबर पर सूचना देने वाले कॉलर का नाम गोपनीय रखा जाता है तथा प्राप्त होने वाली सूचना को अविलंब तस्दीक कर समय से अमल में लाई जाती है । इसी नंबर पर व्हाट्सएप भी चलता है । जिससे सूचना देने वाले व्यक्ति द्वारा फोटो और वीडियो भेज कर भी सूचना दी जा सकती है ।
0 टिप्पणियाँ