गाजियाबाद : 25 जून आषाढ़ शुक्ल पक्ष पंचमी ब्रह्मलीन श्रीमहन्त गौरी गिरि जी महाराज की पुण्यतिथि व सिद्ध समाधी वाले ब्रह्मलीन गुरूमुर्तियो की पुण्यतिथि के उपलक्ष्य पर 35 वर्षो से सन्त सनातन कुम्भ का आयोजन श्रीमहन्त गौरी गिरि दूधेश्वर नाथ मठ मन्दिर समिति द्वारा किया जा रहा हैl
,प्रत्येक वर्ष सन्त सनातन कुम्भ में हजारों सन्त मन्दिर परिसर में उपस्थित होकर गुरूमुर्तियो को श्रद्धांजलि अर्पित करते थे विशाल भण्डारे का आयोजन होता था लेकिन इस बार भारत सहित पूरा विश्व वैश्विक महामारी कोरोना से लड़ रहा है , इसलिए सन्त सनातन कुम्भ में मात्र मन्दिर परिसर के सन्त ,मन्दिर के सदस्य स्वयंसेवक है बस उन्हीं का भण्डारा आयोजित किया गया है ,
*इस बार सूक्ष्म कार्यक्रम आयोजित किया गया है*
प्रात:काल श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़ा के इष्टदेव गुरू श्री दत्तात्रेय जी का पूजन होगा ,
भगवान दूधेश्वर का अभिषेक पूजन होगा ,
मन्दिर में स्थापित समस्त देव प्रतिमाओं का पूजन होगा ,
*ब्रह्मलीन सिद्ध समाधी वाले गुरूमुर्तियो का पूजन होगा पुष्पांजलि अर्पित की जायेगी ,
मध्यान्ह 1 बजे सूक्ष्म भण्डारा होगा
,1 दिवसीय सन्त सनातन कुम्भ श्रीमहन्त नारायण गिरि जी महाराज श्री दूधेश्वर पीठाधीश्वर गाजियाबाद अन्तर्राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रीपंंचदशनाम जूना अखाड़ा के नेतृत्व व अध्यक्षता में सम्पन्न होगा ,
महाराज श्री ने बताया कि पहले सन्त सनातन कुम्भ पिछले 35 वर्षो में एक महिने 11 दिवसीय 7 दिवसीय कार्यक्रम होता था सब समयनुसार होता है ,अभी सभी का जीवन सुरक्षित रखना है इस बात को ध्यान में रखते हुए 1 एक दिवसीय कार्यक्रम सन्त सनातन कुम्भ 25 जून विशेष सभी सिद्ध सन्तो एवं महतो तथा समाधियो पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर श्री धर्मपाल गर्ग अध्यक्ष मंदिर विकास समिति विजय मित्तल गौरव शर्मा विजय सिंघल संजीव वर्मा आदि लोग मौजूद रहेl
0 टिप्पणियाँ