उत्तर प्रदेश में ऑनलाइन क्लास के नाम पर प्रॉइवेट स्कूलो द्वारा किए जा रहे धोखाधड़ी का ऑल स्कूल पेरेंट्स एसोसिएशन ने किया खुलासा
गाजियाबाद। ऑन लाइन क्लास की वजह से बच्चों को लगातार परेशानी हो रही थी। जिसकी शिकायत आए दिन ऑल स्कूल पेरेंट्स एसोसिएशन को प्राप्त हो रही थी। ऑन लाइन क्लास का सच जानने के लिए मानव संसाधन विकास मंत्रालय में जन सूचना का अधिकार का उपयोग कर सूचना मांगी गयी कि कृपया अवगत कराएं कि मोबाइल/लेपटॉप से ऑनलाइन क्लास अटेंड करने के लिए किसी राज्य, केंद्र शासित राज्य को उनके द्वारा आदेशित किया गया है। यदि हाँ तो आदेश की प्रति उपलब्ध कराए जिस पर दिनांक:26-05-2020 को जन सूचना अधिकारी ने सूचना उपलब्ध कराते हुए अवगत कराया कि स्कूल धारा-3 के तहत हमारे पास इसकी कोई जानकारी नही है। उपरोक्त सूचना राज्य सरकार/केंद्र शासित राज्य से मालूम की जा सकती है।
मानव संसाधन विकास मंत्रलाय से सूचना प्राप्त होने के पश्चात जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यलय जनपद गाजियाबाद में सूचना का अधिकार अधिनियम-2005 के तहत जिला विधालय निरीक्षक से सूचना मांगी गयी कि कृपया अवगत कराएं की सीबीएसई/आईसीएसई बोर्ड सम्बद्ध स्कूलो में ऑन लाइन क्लास संचालन हेतु अनुमति जारी दिए जाने के निर्देश शासन स्तर से जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यलय को प्राप्त हुए है। यदि हाँ तो किस दिनांक में शासन से प्राप्त आदेश की छायाप्रति उपलब्ध कराए।
जिसका जवाब देते हुए जन सूचना अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया है कि सीबीएसई/आईसीएसई बोर्ड से सम्बद्ध स्कूलो में ऑनलाइन क्लास संचालन हेतु अनुमति जारी किए जाने के निर्देश शासन स्तर से जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यलय को प्राप्त नही है।
मानव संसाधन विकास मंत्रालय व जिला विद्यालय निरीक्षक से प्राप्त सूचना से सुस्पष्ठ है कि प्राइवेट स्कूलों में ऑन लाइन क्लास (मोबाइल,लेपटॉप) संचालन की अनुमति केंद्र अथवा राज्य किसी भी सरकार द्वारा नही दी गयी है बल्कि वैष्विक महामारी कॉल में भी अभिभावकों से फ़ीस ऐंठन के लिए बच्चों के स्वाथ्य से खिलवाड़ करके ऑन लाइन क्लास का संचालन किया जा रहा है।
0 टिप्पणियाँ