Hot Posts

6/recent/ticker-posts

सुधि पाठकों आज आपका परिचय एक ऐसे ही परिवार से कराता हूं lमनजीत आध्यात्मिक एवं सामाजिक विचारक

गाजियाबाद : आज आपका परिचय एक ऐसे ही परिवार से कराता हूं जो सिख समाज ने एक पौधा लगाया था आज धीरे धीरे एक बड़ा पेड़ बन समाज को छांव देने लगा धीरे धीरे धीरे गुरु नानक का परिवार एक बड़ा परिवार बन गया l


दोस्तों आज जहां एक तरफ परिवार छोटे छोटे होते जा रहे हैं | पूर्व में ऐसा नहीं होता था संयुक्त परिवार होते थे कुटुंब और कुनबा कहा जाता था | परिवार बट गये हर इंसान अकेला रहना चाहता है | आज भी एक परिवार जो अब बड़ा परिवार बन गया गुरु नानक का परिवार धीरे-धीरे एक संयुक्त परिवार बन गया | आज आपका परिचय एक ऐसे ही परिवार से करा रहा हूं गुरु नानक के परिवार या गुरु नानक के घर में कोई भेदभाव नहीं है बलिक एक बड़े परिवार की संज्ञा देता हूं | पिछले कुछ सालों में गुरु नानक के इस परिवार की शहर जिला प्रदेश और देश में भी अपना नाम कमाया | हां जी मैं बात कर रहा हूं श्री गुरु नानक कन्या इंटर कॉलेज लोहिया नगर गाजियाबाद | अब आप कहेंगे की एक कॉलेज एक परिवार कैसे बन गया कॉलेज तो शहर में बहुत है मगर गुरु नानक के नाम से कॉलेज ही परिवार कैसे तो सुन लीजिए श्री गुरु नानक कन्या इंटर कॉलेज पैसे को महत्व नहीं देता रिश्तो को बनाता है | रिश्ते हां कॉलेज में पढ़ने वाले दो हजार बच्चों का रिश्ता है हमारा बेटियों जैसा कॉलेज में पढ़ने वाले बच्चों को सरकार के इस नारे के साथ जोड़ता है| “बेटी बचाओ - बेटी पढ़ाओ” कॉलेज पैसों को महत्व नहीं देता रिश्तो को महत्व देता है | कॉलेज की प्रबंध समिति पैसा कमाने के लिए संस्था नहीं चलाती परिवार बनाने के लिए संस्था चलाती हैं | सेवा का केंद्र है गुरु नानक का परिवार बहुत कम पैसों में कॉलेज के बच्चों को हर सुविधा देता है | आज कॉलेज छठी सातवीं व आठवीं कक्षा के बच्चों को फ्री शिक्षा देता है | कालेज को सभी सब्जेक्ट की मान्यता प्राप्त है आज कॉलेज के अंदर बच्चों को हर सुविधा उपलब्ध है | पिछले साल से कॉलेज इंग्लिश मीडियम भी शुरू किया है मगर फीस बहुत नॉर्मल सी है | बच्चों के स्मार्ट क्लास के माध्यम से भी पढ़ाया जाता है 10 कमरे स्मार्ट क्लासेज के लिए सुशोभित किए गए दसों कमरे में एलईडी लगाई गई हैं | एलईडी के माध्यम से ही स्मार्ट क्लासेस चलती हैं उनका कुछ अलग से चार्ज नहीं लिया जाता है | कॉलेज में कंप्यूटर रूम तैयार किया गया जिसमें बच्चों को मुफ्त में कंप्यूटर की शिक्षा भी दी जाती है | कॉलेज के अंदर जो बच्चा पंजाबी पढ़ना जाए उसको पंजाबी भी पढ़ाई जाती है इंग्लिश हिंदी और पंजाबी पढ़ाई जाने की सुविधा है | जल्द ही कॉलेज इंग्लिश स्पीकिंग की भी क्लासेस भी शुरू करेगा | कॉलेज के अंदर क्राफ्ट की भी क्लासेस लगाई जाती हैं इनका भी कुछ अलग से चार्ज नहीं किया जाता | कॉलेज कभी यह भी नहीं कहता किताब कॉपी कहां से खरीदनी है जहां से बच्चों का दिल चाहे ड्रेस कहां से खरीदनी है जहां से बच्चों का दिल चाहे | और बच्चे ना खरीद पाए तो अपने पास से देता है धर्मनिरपेक्षता की राह चल सभी बच्चों को बराबर का सम्मान दिया जाता है | क्योंकि कॉलेज की प्रबंध समिति उन्हें अपना बच्चा मानती है कॉलेज के प्रधानाचार्य व कॉलेज के स्टाफ का भी बच्चों के साथ अपने बच्चों जैसे रिश्ते हैं यहां तक भी कॉलेज के स्टाफ के बच्चे भी इसी कॉलेज में पढ़ आगे बढ़े हैं | कॉलेज के चेयरमैन मनजीत सिंह तो बोलते हैं यह मेरी बेटियां हैं वो माइक पर बोलते हैं | गुरु नानक के घर पर पढ़ने वाले बच्चे मेरे बच्चे हैं यहां पढ़ाने वाली टीचर हमारी बहनें है | इन्हीं रिश्तो से आगे बढ़ता है गुरु नानक का परिवार बच्चों में खुशियां बांटने के लिए हर संभव प्रयास करता है | मंजीत बच्चों के चेहरे पर मुस्कान लाने का हर प्रयास करते हैं कॉलेज में बच्चे अपनी व यहां तक परिवार की समस्या भी शेयर करते हैं | हर काम में गुरु नानक का परिवार उनका सहयोग करता है | गुरु नानक गर्ल्स इंटर कॉलेज एक कॉलेज ही नहीं है एक पूजा स्थल है | गुरु नानक के नाम का कॉलेज किसी पवित्र स्थल से कम भी नहीं मंदिर मस्जिद गुरुद्वारा की तरह बच्चों में एक प्रेरणा देने का काम कॉलेज करता है | गुरु नानक परिवार के बच्चों ने अभी श्री गुरु नानक देव जी के 550 वे प्रकाश पर्व पर रामलीला मैदान इंदिरापुरम गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा इंदिरापुरम द्वारा आयोजित प्रोग्राम में साढे पांच सो बच्चों ने शब्द कीर्तन गायन किया | जिसकी तारीफ देश में हुई टीवी चैनलों द्वारा कॉलेज के बच्चे जिले व प्रदेश में होने वाली सभी प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेते हैं व प्राइस जीत कर आते हैं | कॉलेज के बच्चे पढ़ाई हो या गेम्स संगीत कॉलेज का बैंड प्रशासन स्तर पर जितने भी कार्यक्रम जिला गाजियाबाद में होते हैं | सभी में कॉलेज का बैंड जाता है कॉलेज की एक दो बार नहीं सैकड़ों बार प्रशासन द्वारा तारीफ की गई | कॉलेज पर गुरु नानक देव जी की विशेष कृपा रहती है जहां पवित्र रिश्तो से कॉलेज चलता हो वहां परमात्मा की विशेष आशीर्वाद रहता है | हमारे बच्चे सबसे अच्छे वह सब हमारे बच्चे हैं रिश्तों से कॉलेज एक ही चलता है | गुरु नानक का परिवार कॉलेज में ऐसा माहौल बनाने में जितने भी मददगार हैं फिर चाहे प्रधानाचार्य हो या कॉलेज का स्टाफ या प्रबंध समिति मैं उन सब का धन्यवाद देता हूं जो कॉलेज को मदद करते हैं | आपके द्वारा छोटी-छोटी मदद हमारे एक बच्चे का भविष्य बनाती है | इसलिए सहयोग के लिए उन सब का जो अब तक हमारी मदद करते हैं | उनका भी धन्यवाद और जितने जुड़ना चाहते हैं उनका एडवांस में धन्यवाद सलाम करता हूं उनको जो मददगार हैं | आओ एक बार मेरे परिवार से मिलो आओ एक बार मेरे परिवार से मिलो | आपका बहुत-बहुत धन्यवाद आपका दोस्त आपका भाई सदैव सरदार मंजीत सिंह कॉलेज के चेयरमैन के साथ-साथ आध्यात्मिक एवं सामाजिक विचारक |


 


सरदार मंजीत सिंह


आध्यात्मिक एवं सामाजिक विचारक


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ