Hot Posts

6/recent/ticker-posts

उत्तर प्रदेश सरकार में प्रदेश के युवाओ में बढती बेरोजगारी के बावजूद शिक्षक भर्ती 69 हजार पद घोटालो को लेकर कांग्रेस ने दिया ज्ञापन

गाजियाबाद : उत्तर प्रदेश की सरकार के संरक्षण में प्रदेश में लगातार हो रहे भ्रष्टाचार को लेकर आज उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आवाहन पर गाजियाबाद जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बिजेद्र यादव के नेतृत्व मे काग्रेसीयो ने जिला अधिकारी के माध्यम से महामहिम राज्यपाल जी को जिला मुख्यालय पर 5 सूत्रीय ज्ञापन दिया।


जिला अध्यक्ष बिजेद्र यादव ने कहा कि पिछले दिनों उत्तर प्रदेश में लगातार घोटाले उजागर हो रहे हैं। युवाओ में बढती बेरोजगारी के बावजूद शिक्षक भर्ती 69 हजार पद घोटालो की भेट चढ गए, लाखो युवा प्रतियोगिता परिक्षाओ की तैयारी करने और परिक्षाए देते हैं और अपनी नियुक्त का इंतजार करते हैं, लेकिन सरकार की भ्रष्ट व्यवस्था के चलते ज्यादातर भर्तिया कोर्ट में लट जाती है या भ्रष्टाचार की भेट चढ जाती है। हाल ही में 69 हजार शिक्षक भर्ती और पशुपालन विभाग में व्यापक स्तर पर भ्रष्टाचार हुआ है, भ्रष्टाचार में अनेको भाजपा नेताओ के नाम सामने आए है। प्रदेश सरकार के मंत्रियो के प्रतिनिधियो के नाम घोटालो में उजागर हुए हैं । प्रदेश सरकार के संरक्षण में अनेको घोटालो की उचित जांच नहीं होती है तब तक काग्रेस पार्टी आंदोलन के माध्यम से जनता की आवाज़ को उठाती रहेगी। 


पूर्व विधायक नसीब पठान, पूर्व प्रदेश संगठन मंत्री नरेंद्र राठी, पूर्व प्रदेश सचिव डा सजीव शर्मा, जिला प्रभारी विदित चौधरी, पीसीसी सदस्य वीर सिह चौधरी, ममता त्यागी, पूर्व महानगर उपाध्यक्ष सलीम अहमद( सैफी ),सुनिता चौधरी, सीमा चौधरी, पूर्व जिला उपाध्यक्ष त्रिलोक सिह, पूर्व पार्षद अमोल वशिष्ठ, पार्षद विजय गोयल, विनीत त्यागी, अमर्ती, के एन पांडे, मो हनीफ चीनी, आश मोहमद मलिक, कमल मावी, उमा शकर शर्मा, अख्तर अली, पुष्पेद्र राठोर, मोनू पाल, विजय यादव, जाकिर लोनी, सलीम अहमद लोनी,श्रीचन्द दिवाकर, बाबू गुरु, अमन ठाकुर, मुकेश शर्मा, रियासत, जनार्दन नीमी, राहुल शर्मा, रामप्रकाश कश्यप, दिनेश शर्मा विजय नगर, सुरेद्र शर्मा बब्लू आदि काग्रेसीयो ने ज्ञापन दियाl 


 


 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ