Hot Posts

6/recent/ticker-posts

विधायक नंदकिशोर गुर्जर की उपस्थिति में किया गया दिल्ली-सहारनपुर रोड के गड्डों का भराव, कहा मानसून के बाद शुरू होगा नवनिर्माण

 दिल्ली सहारनपुर मार्ग में जलभराव के कारण हुए गड्डों पर स्थानिय विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने संज्ञान लेते हुए एनएचआई के अधिकारियों के साथ अपनी उपस्थिति में जानलेवा हो चुके गड्डों मुख्य गड्डों के भराव का कार्य करवाया। इस दौरान इंद्रापुरी, बलराम नगर यूटर्न आदि के सामने पड़ने वाले सभी बड़े गड्डों का भराव किया गया। वहीं विधायक ने बताया कि 2 दिन के अंदर मार्ग के अन्य गड्डों का भी भराव करवा दिया जाएगा और मानसून खत्म होते ही सहारनपुर मार्ग का नवनिर्माण शुरू हो जाएगा। नसून के बाद विश्वस्तरीय होगा दिल्ली-सहारपुर मार्ग, सभी समस्याओं पर है हमारी नजर


 


विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने शनिवार को एनएचआई के एक्सन दीपक यादव, सुपरवाईजर समेत सभी अधिकारियों के साथ सहारनपुर मार्ग का निरीक्षण किया और स्थानीय लोगों की शिकायत और स्वंय सभी गड्डों का निरीक्षण कर उसका भराव करवाया। विधायक ने बताया कि सहारनपुर मार्ग के निर्माण को लेकर एक लंबी लड़ाई लड़ी गई है। इस लड़ाई में हमें माननीय सांसद वीके सिंह जी को सड़क परिवहन मंत्रालय मिलने से बल मिला और उनके प्रयास से डिनोटिफायड मार्ग को नोटिफाइड किया गया। मैं माननीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी जी और राज्य मंत्री एवं हमारे लोकप्रिय सांसद वीके सिंह जी का लोनी की जनता की तरफ से अभिनंदन एवं आभार व्यक्त करता हूं कि मार्ग के लिए पैसा जारी कर दिया गया है और मानसून के बाद सहारनपुर मार्ग का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा और कुछ महीनों में सहारनपुर मार्ग किसी स्वर्ग से कम नहीं होगा, संपूर्ण ड्रैनेज सिस्टम और ग्रीन बेल्ट युक्त मार्ग का निर्माण किया जाएगा जिससे लोनी के विकास को अभूतपूर्व गति मिलेगी। विधायक ने बताया कि कॅरोना के कारण विकास की गति कम हुई है लेकिन इस वर्ष में हम लोनी को दिल्ली से सुंदर बनाने के लिए संकल्पित है और आने वाले वर्षो में लोनी एक आदर्श विधानसभा होगी। लोनी के सर्वांगिण विकास जिसमें, सड़क, बिजली, पानी, चिकित्सा, मेडिकल काॅलेज, शिक्षा, अच्छी सड़के, मेट्रो विस्तार और रोजगार जैसे विषय पर हम कार्य कर रहे है और लोनीवासियों की सभी समस्याओं के निस्तारण के लिए हम कटिबद्ध है लोग धैर्य रखें कोविड के कारण लोनी में विकास की गति रूकेगी नहीं।* 


वहीं एनएचआई के एक्सन ने बताया कि माननीय सड़क राज्य मंत्री वीके सिंह जी और क्षेत्रीय माननीय विधायक जी लगातार इस मार्ग के निर्माण को लेकर गंभीर रहें है और कई दौर के वार्ता के बाद एनएचआई ने मार्ग निर्माण में आने वाली सभी अड़चनों को दूर कर लिया है और सभी औपचारिकताएं पूरी कर ली गई है। मानसून के बाद जल्द इसके निवनिर्माण का कार्य शुरू कर दिया जाएगा। 


 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ