Hot Posts

6/recent/ticker-posts

व्यापार मण्डल, आर डब्लू ए, बिल्डर एसोसिएशन ने अपने व्यापारियों भाइयो, पदाधिकारिओं के साथ चीन के राष्ट्रपति शी-जिनपिंग का पुतला फूंका

 गाजियाबाद शालीमार गार्डन के व्यापार मण्डल अध्यक्ष नन्दलाल शर्मा, बिल्डर एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रताप चौधरी, आर डब्लू ए अध्यक्ष मुकेश यादव जी ने अपने सैकड़ों व्यापारियों और RWA के पदाधिकारीओ एवम स्थानीय लोगो के साथ भारत माता चौक शालीमार गार्डन मैन साहिबाबाद गाज़ियाबाद पर चीन के राष्ट्रपति शी-जिनपिंग का पुतला फूंका गया।


श्री नन्दलाल शर्मा जी, श्री प्रताप चौधरी, श्री मुकेश यादव जी एवं सभी व्यापारियों में चाइना का पुतला फूंकते हुये बेहद रोष नजर आ रहा था अपने देश के वीर जवानों की शहादत का बदला हमारी सरकार को जल्द से जल्द लेना चाहिए। 


स्थानीय पार्षद सरदार सिंह भाटी ने बताया कि पूर्वी लद्दाख की गलवान वैली मे सोमवार रात चीन और भारत की सेनाओं के बीच खूनी झडप मे हमारे देश के 20 वीर जवानों की शहादत हुई है ये हमारे लिये बहुत बडी क्षति है । 


इस मोके पर पार्षद सरदार सिंह भाटी ने भारतीय सेना के सम्मान मे कहा कि "देशप्रेम की डगर पर शीश दान दे गए "अमर है वो जो वतन की खातिर अपनी जान दे गए" ।


पुतला फूंकने के उपरांत सभी ने "भारत माता की जय"


"अमर शहीदों का बलिदान याद रखेगा हिन्दुस्तान"


" जय हिन्द" आदि नारों से गगन गूंज उठा । 


सभी ने वीर जवानों की आत्मा की शान्ति के लिये दो मिनट का मौन रखा ।इस अवसर पर पार्षद सरदार सिंह भाटी ने सभी देशवासियों से चाइना के सामान का बहिष्कार करने की तथा अधिक से अधिक स्वदेशी सामानों को अपनाने की अपील की जिससे कि हम सभी देशवासी हमारे देश का धन अन्य देशों को ना जाये तथा हमारा पैसा हमारे देश के व्यक्तियों के काम आये ।और आत्मनिर्भर बन सके 


इस मोके पर नन्दलाल शर्मा,पार्षद सरदार सिंह भाटी, पूर्व पार्षद योगेश चौधरी, प्रताप चौधरी, मुकेश यादव, कालीचरण पहलवान, रवि भाटी, कैलाश यादव,सुदीप शर्मा,राजेंद्र चौधरी, सोनू चौधरी, शिवम चौधरी, साहिल ठाकुर,सोमनाथ चौहान, मुन्ना सिंह, दीपक ठाकुर,भोपाल यादव,तेजवीर सिंह, सतीश अग्गरवाल, राकेश तोमर,शिव प्रसाद, अशोक भाटी,दीपक चौधरी, समीर सैफी, विजेंद्र मावी, विनोद राणा, मनवीर गोदरा, अमित खन्ना आदि लोग उपस्थित रहे


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ