प्रयागराज: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने मंगलवार को पीसीएस मुख्य परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया।
आयोग ने पांच माह बाद 30 मार्च 2019 को प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम घोषित किया था, जिसमें मुख्य परीक्षा के लिए 19096 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया था। इसके बाद अक्टूबर 19 में 18 से 22 तक प्रयागराज एवं लखनऊ के विभिन्न कंद्रों में आयोजित मुख्य परीक्षा में 16738 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। आयोग ने मार्चध्अप्रैल में ही रिजल्ट जारी करने की तैयारी कर रखी थी, लेकिन लॉक डाउन के कारण रिजल्ट अटका रहा। तकरीबन एक माह बंद रहने के बाद 20 अप्रैल को आयोग के खुलने पर मुख्य परीक्षा का रिजल्ट तैयार करने की प्रक्रिया शुरू की गई।
0 टिप्पणियाँ