रविवार की देर शाम एक युवक की फावड़े से गला काटकर हत्या कर दी करमपुर बरसांवा गाँव का मामला
अम्बेडकरनगर, 31 मई । इब्राहिमपुर थाना क्षेत्र के करमपुर बरसावा गांव में रविवार की देर शाम एक युवक की फावड़े से गला काटकर हत्या कर दी गई। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी युवक फरार हो गए हैं। जानकारी मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना के बाद गांव में तनाव व्याप्त है। क्षेत्राधिकारी अमर बहादुर ने गांव में हालात का जायजा लिया। जानकारी के अनुसार गांव का रहने वाला राजकुमार 30 पुत्र रघुनंदन गांव के बाहर स्थित सतीश की ट्यूबवेल के पास गया था। वहां पहुंचने के बाद उसका किसी बात को लेकर सतीश से विवाद हो गया जिसके बाद सतीश ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर राजकुमार पर हमला कर दिया। फावड़े से किए गए हमले में उसके गले और सिर पर चोट आई जिसके कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई ।घटना को अंजाम देने के बाद तीनों युवक फरार हो गए हैं । राजकुमार पर किए गए हमले की जानकारी मिलने के बाद जब उसके परिजन वहां पहुंचे तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। घटना को लेकर गांव में जबरदस्त तनाव व्याप्त है। थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना का कारण अज्ञात है।
0 टिप्पणियाँ