Hot Posts

6/recent/ticker-posts

9,10,11 और 12 जुलाई को सभी मंडियों में पसरा होगा सन्नाटा, ढाई प्रतिशत मंडी शुल्क के विरोध में बंद रहेंगी मंडियां

मुजफ्फरनगर : 2.50 %पर्सेंट मंडी शुल्क के विरोध में


9, 10, 11 और 12 को प्रदेश की सभी गल्ला मंडियां बंद रहेंगी। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप बंसल के द्वारा प्रदेश के समस्त गल्ला मंडियो को 9, 10, 11 और 12 को चार दिन के लिए पूर्णता बंद रखने की घोषणा की गई है। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा की गई घोषणा के मुताबिक मंडी परिसर में काम करने पर व्यापारियों द्वारा ढाई परसेंट मंडी शुल्क देना होगा। वही मंडियों के बाहर व्यापार करने पर कोई शुल्क नहीं देना होगा, इससे मंडी में बैठे व्यापारियों के व्यापार के ऊपर संकट आ गया है। जब मंडी से बाहर व्यापार करने पर कोई मंडी शुल्क दे नहीं होगा तो किसान अपना माल मंडी में लेकर के नहीं आएगा। हमारी सरकार से मांग है कि मंडियों में आने वाले माल पर भी 2.5% मंडी शुल्क समाप्त होना चाहिए तथा व्यापारियों को उनकी दुकानों का स्वामित्व मिलना चाहिए। जहां तक मेंटेनेंस की बात है तो उसके लिए सरकार को व्यापारियों से कुछ मेंटेनेंस चार्ज ले लेना चाहिए। प्रदेश मंत्री संजय मित्तल ने कहा कि मंडी से बाहर काम करने वाले सीधा कोल्हू से माल उठा कर के या किसान के खेत से माल उठा कर के अन्य राज्यों को सप्लाई करेंगे। जो माल मंडी में आएगा उस पर ढाई पर्सेंट मंडी शुल्क लगेगा तो हम से कौन व्यापारी माल खरीदेगा। यह सरकार की दोहरी नीति किसी भी तरह से मान्य नहीं है, इसलिए मंडियों में भी 0% मंडी शुल्क होना चाहिए|


 


 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ