Hot Posts

6/recent/ticker-posts

आई0टी0एस0 डेन्टल काॅलेज में एम0डी0एस0 के 15वें बैच (2020-2023) के छात्रों के लिए आनलाइन ओरिएंटेशन कार्यक्रम-2020 का आयोजन

 गाज़ियाबाद: आई0टी0एस0-द एजुकेशन ग्रुप के चेयरमैन, डाॅ0 आर0पी0 चड्ढा एवं वाईस चेयरमैन, श्री अर्पित चड्ढा के कुशल नेतृत्व मे एम0डी0एस0 छात्र के 15वें बैच (2020-2023) का स्वागत करने के लिए आनलाइन ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन दिनांक 28 जुलाई, 2020 को किया गया।


 


आई0टी0एस0-द एजुकेशन ग्रुप के वाईस चेयरमैन श्री अर्पित चड्ढा ने एम0डी0एस0 मे प्रवेश लेने वाले सभी विद्यार्थियों को शुभकामनायें दी तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। श्री अर्पित चड्ढा ने छात्रों से वादा लिया कि सभी विद्यार्थी पूरे मन से अपनी शिक्षा पर ध्यान देगें तथा सामाजिक सेवा के लिये तत्पर रहेंगे। श्री अर्पित चड्ढा ने कहा कि आई0टी0एस0 डेंटल काॅलेज का हमेशा से ही यह प्रयास रहा है कि दंत चिकित्सा के नए-नए तरीकों से अपने संस्थान के डाॅक्टरों और विद्यार्थियों को अवगत करता रहे। जिससे कि इलाज करते समय मरीज़ों को अधिक से अधिक फायदा पहुंचाया जा सके। उन्होंने यह भी अवगत कराया कि इंडिया टुडे के सर्वे के अनुसार आई0टी0एस0 डेन्टल काॅलिज को नोर्थ इंडिया के बेस्ट काॅलिजों में प्रथम स्थान पाया है। और उन्होंने इच्छा व्यक्त की कि आई0टी0एस0 को भारत के प्रथम स्थान पर ला सकें। श्री अर्पित चड्ढा ने बताया कि आई0टी0एस0 ग्रुप की स्थापना 1995 में हुई थी, तथा संस्थान की परंपरा से छात्रों को अवगत कराया और उन्होंने शैक्षिक समूह के सभी परिसरो से भी अवगत कराया तथा बताया कि समूह में 700 से अधिक योग्य तथा अनुभवी शिक्षकों द्वारा 8,000 से ज्यादा छात्रों को चार परिसरो में विभिन्न पाठयक्रमो में शिक्षा प्रदान करता है।


 


एम0डी0एस0 के छात्रों को उनके संबंधित विभागों और फैक्ल्टी से भी परिचित कराया गया। उन्हें संस्थान के प्रत्येक विभाग मे मौजूद नवीनतम तकनीक की जानकारी भी दी गई, जिसका उपयोग वह अपने क्लिनिकल और एकेडमिक के उद्देश्य से कर सकते है। कार्यक्रम के दौरान सभी विद्यार्थियों के साथ एक इंटरैक्टिव सत्र भी किया गया। जहाँ प्रत्येक छात्र ने अपनी रूचि के विषय के बारे में संक्षिप्त चर्चा के साथ अपना परिचय दिया।


 


इस सफल कार्यक्रम को आयोजित करने के लिये सभी विद्यार्थियों ने आई0टी0एस0-द एजुकेशन ग्रुप के चेयरमैन, डाॅ0 आर0पी0 चड्ढा तथा वाईस चेयरमैन श्री अर्पित चड्ढा को धन्यवाद दिया।


 


 


आई0टी0एस0 सेंटर फाॅर डेन्टल स्टडीज एण्ड रिसर्च, मुरादनगर, गाज़ियाबाद की स्थापना आई0टी0एस0 - द ऐजूकेषन ग्रुप के चेयरमैन डाॅ0 आर0पी0 चड्ढा के द्वारा सन् 2000 में की गयी। यह देश के मुख्य संस्थानों मे से एक है अपनी स्थापना के बाद से ही यह संस्था अपने छात्रों और अपने मरीज़ों को उन्नत गुणवत्ता के उपचार के लिये एक स्वस्थ राष्ट्र के लिये सेवा मिशन के साथ उच्च गुणवत्ता की शिक्षा के लिये प्रतिबद्ध है।


संस्थान वर्तमान में हमारे माननीय वाईस चेयरमैन, आई0टी0एस0-द एजुकेशन ग्रुप, श्री अर्पित चड्ढा के कुशल मार्गदर्शन और नेतृत्व में है। जिन्होंने संस्थान को न केवल नई दिशा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है, बल्कि उन्होंने संस्थान को नई ऊँचाइयों पर भी पहुंचाया है। इसलिए उनकी योग्यता और कड़ी मेहनत के कारण आई0टी0एस0 डेन्टल काॅलेज, गाज़ियाबाद को मोस्ट प्रिफर्ड यू0जी0/पी0जी0 इंस्टीट्यूट आफ द ईयर के रूप मे सम्मानित किया गया। जिसे भारत रत्न और पद्म विभूषण भारत के 13वें राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी ने हमारे माननीय वाईस चेयरमैन, श्री अर्पित चड्ढा को प्रदान किया।


 


आई0टी0एस0 डेन्टल काॅलिज को नैक ए0 ग्रेड से मान्यता प्राप्त है और सभी 9 दंत विषिष्टताओं में स्नातक और स्नातकोत्तर दोनो पाठ्यक्रम है। संस्थान में छात्रों के लिए बहुत अच्छी शैक्षणिक और क्लिनिकल अभ्यास की सुविधाएँ उपलब्ध है जिसके फलस्वरूप प्रत्येक वर्ष हमारे छात्र विश्वविद्यालय में नियमित रूप से टाॅप पोजिशन में रहते है। संस्थान को हाल में नाॅलेज रिव्यू मैगज़ीन 2019 द्वारा देश के शीर्ष दस सर्वश्रेष्ठ दंत चिकित्सा संस्थानों में से एक है।


 


काॅलिज में मरीज़ों के सर्वोत्तम इलाज के लिये कैड-कैम, सी0बी0सी0टी0, इम्प्लांट सर्जरी, काॅन्सियस सेडेशन, पेन क्लिनिक, लेजर आदि की आधुनिक सुविधायें भी उपलब्ध है। काॅलिज में अत्याधुनिक सेंटर फाॅर एडवांस रिसर्च भी है, जहाँ अनेको शोध हुये है। जिसके लिये संस्थान को अनेको बार आई0सी0एम0आर0 अनुदान से सम्मानित किया गया है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ