मुंबई: अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन के बाद अब अनुपम खेर और सदाबहार अभिनेत्री रेखा के घर भी कोरोना ने दस्तक दे दी हैl
अनुपम खेर के घर में उनकी मां, भाई सहित चार लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इसमें अनुपम का भाई राजू खेर, राजू की पत्नी और भतीजी वृंदा माइल्ड कोरोना पॉजिटिव पाए गए, जबकि भतीजा निगेटिव निकला. अनुपम खेर की भी रिपोर्ट निगेटिव आई है. अनुपम ने रविवार सुबह एक ट्वीट के जरिए इसकी जानकारी दी है.
वहीं बॉलीवुड अभिनेत्री रेखा का गार्ड कोरोना पाजिटिव मिलने के बाद उनके घर को सील कर दिया गया है. फिलहाल रेखा में इस संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई है. वहीं एश्वर्या राय बच्चन और जया बच्चन की रिपोर्ट निगेटिव आई हैl
0 टिप्पणियाँ