Hot Posts

6/recent/ticker-posts

अपने ही गांव के पूर्वपरिचित वाहन चोर अपराधी को कानूनी कार्रवाई से बचाने हेतु परोक्ष रूप से सलाह देने आदि के आरोप में आरक्षी को किया गया निलंबित

गाजियाबाद : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी द्वारा पूर्व में थाना इंदिरापुरम में तैनात हाल ही में *कुछ दिन पूर्व ही लाइन हाजिर किए गए 21 वर्दी आदि ना पहनने वाले कॉन्स्टेबल में से कांस्टेबल सतवीर तालान को अपने गांव के ही पूर्व परिचित अपराधी को परोक्ष रूप से विधिक लाभ पहुंचाने के आरोप में निलंबित* किया गया है ।


 


         थाना इंदिरापुरम पर नियुक्त रहते हुए इनके द्वारा जनपद गाजियाबाद और गौतमबुद्धनगर के विभिन्न थानों में पंजीकृत मुकदमों में वांछित अभियुक्त सुशील तालान पुत्र राजेंद्र सिंह निवासी बुढाका थाना टप्पल जनपद अलीगढ़ का परोक्ष रूप से विधिक सहयोग किया जाना प्रकाश में आया था, जिसके बाद उपरोक्त प्रकरण की तथ्यात्मक जांच कराकर उक्त कांस्टेबल सतवीर तालान को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। विभागीय कार्रवाई स्थापित करते हुए जांच सीओ इंदिरापुरम को सौंपी गई है।


 


              इस तरह के अराजक पुलिसकर्मियों पर जनपद में पैनी निगाह रखी जा रही है और यह भी स्पष्ट आदेशित किया गया है कि यदि किसी ने किसी भी अपराधी की परोक्ष रूप से भी मदद की तो दंडात्मक कार्रवाई किया जाना निश्चित है।‼


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ