Ghaziabad : ऋचा निवासी सी130 शालीमार गार्डन एक्सटेंशन2 में दो बाइक सवार बदमाशों ने चेन लूट कर हुए फरार पीड़िता ने बताया चैन 1तोला की थी महिलाओं में पुलिस के प्रति आक्रोश है गोल्ड पहना मुश्किल हो गयाl
वही चौकी प्रभारी अन्नू कुमार ने डांटते हुए कहां क्यो पहनते हो गोल्ड पीड़िता महिला ने बताया की पुलिस केवल चेकिंग के नाम पर लोगों से उगाही करती हैं और कुछ नही बदमाश खुलेआम लूट कर भाग जाते है योगी साकार में महिलाओं का घर से निकलना मुश्किल हो गया हैं
खबर लिखे जाने तक पुलिस ने पीड़ित महिलाओं की रिपोर्ट तक दर्ज नही की हैं।
वही दूसरी घटना बाला जी स्टेशनरी की दुकान पर गरिमा पांडे श्रीराम कलोनी आराधना शालीमार गार्डन एक्सटेंशन 2 थाना साहिबाबाद के चौकी शालीमार गार्डन पर आई महिला की चेन छीन कर दो बाइक सवार बदमाश बेख़ौफ़ होकर फरार केटीएम बाइक पर फ़रार थे गयेl पीड़ित महिलाा ने शोर मचाया मगर बदमाश भागने में हुए कामयाब रहे ।
आये दिन हो रही हैं महिलाओ के साथ लूट । भाजपा सरकार का है नारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ लेकिन योगी पुलिस महिलाओं को बदमाशों के शिकंजे से कैसे बचाएं साहिबाबाद पुलिस के पास इन लुटेरों को पकड़ने का नहीं है कोई तरीका जहां एसएससी कलानिधि नैथानी अपने आप को स्ट्रिक्ट ऑफिसर के रूप में पेश करते हैं लेकिन गाजियाबाद में उनके रहते अब महिलाये घर से बाहर निकलने से भी डरने लगी हैं ।
0 टिप्पणियाँ