दिल्ली : जहां आज पूरा देश करोना जैसी महामारी से जूझ रहा है और गाजियाबाद में लगातार करोना के मामले बढ़ रहे हैं। और उत्तर प्रदेश सरकार ने सभी जिलों में निर्देश दिए हैं कि शनिवार रविवार को लॉकडाउन रहेगा और सोशल डिस्टेंसिंग का भी सरकारों के नियमों का पालन करने के लिए सरकार ने लोगों को कहा हैl
वहीं भाजपा के ही पार्षद यशपाल पहलवान ने अपने घर पर सैकड़ों व्यक्तियों का एक बड़ा स्वागत समारोह रखा जहां सरकार पैसे खर्च करके लगातार एडवर्टाइजमेंट कर रही है की 2 गज की दूरी और मास्क्स सैनिटाइजर करोना को हराने के लिए बहुत जरूरी है वही पार्षद के यहां बिना मास्क बिना सोशल डिस्टेंसिंग के लोग इकट्ठा हुए। और जब प्रशासन को इसकी भनक लगी तो पता चला कि पार्षद ने ने तो कोई परमिशन ली।
और स्थानीय पुलिस वाले जब चेकिंग पर गए उनसे झूठ बोला कि मेरे घर में जन्मदिन है केवल हमारे परिवार के लोग ही हैं इसमें कोई बाहर का नहीं आ रहा है।
अगर ऐसे में एक भी करोना का मरीज हो और वह कितने लोगों को इफेक्ट करेगा तो इसकी जिम्मेदारी क्या पार्षद की होगी या फिर किसकी होगी?
प्रशासन जहां शादी विवाह में केवल 30 लोगों की परमिशन देते हैं वहीं भाजपा के पार्षद सैकड़ों लोगों को इकट्ठा करके कर रहे हैं स्वागत समारोह इसकी परमिशन इन्हें कौन देता है। क्या इन पर भी जिला प्रशासन कोई कड़ी कार्रवाई करेगाl
0 टिप्पणियाँ