साहिबाबाद : समाजवादी पार्टी के वरिष्ट नेता राम दुलार यादव के नेतृत्व में 1, स्वरुप पार्क जी0 टी0 रोड साहिबाबाद ज्ञानपीठ केन्द्र के प्रांगण में 3 जुलाई 2020 को दुर्दान्त अपराधी विकास दूबे उसके गैंग द्वारा कानपुर नगर के थाना चौबेपुर शिवराजपुर के ग्राम विकरु में मुठभेड़ में क्षेत्राधिकारी, 3 उप पुलिस निरीक्षक, चार सिपाहियों पर अंधाधुंध फायरिंग कर उनकी जान ले ली गयी, शहीद होने पर उन्हें कैंडिल जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की गयी, तथा घायल पुलिस कर्मियों के जल्द से जल्द स्वस्थ्य होने की कामना की गयी|
श्रद्धांजलि के अवसर पर इस घटना की घोर निन्दा करते हुए मांग की गयी कि शहीद पुलिस कर्मियों को कम से कम डेढ़ करोड़ (एक करोड़ पचास लाख) परिवार के किसी सदस्य को सरकारी नौकरी तथा घायलों को कम से कम 50 लाख रुपये अविलम्ब दिये जाय| इस अवसर पर उनके परिवार को अप्रत्याशित अपार दुःख सहन करने की प्रार्थना की गयी| भारतीय जनता पार्टी की उत्तर प्रदेश सरकार कानून और व्यवस्था के मामले में विफल हो गयी है, जब कानून के रखवाले ही सुरक्षित नहीं है, तो आमजन का क्या हाल होगा| अपराधी हो या बलात्कारी बेलगाम हो गये हैं उन्हें कोई सरकार का डर नहीं, बेख़ौफ़ अपराध को अंजाम दे खुले में घूम रहे हैं लगता है कि उन्हें कही न कही सरकार में बैठे प्रभावशाली लोगों का संरक्षण प्राप्त है| शहीद सुबोध कुमार सिंह इन्सपेक्टर की हत्या, अभी-अभी इलाहबाद में एक परिवार के चार लोगों की हत्या से यह साबित हो रहा है कि अपराधियों के हौसले कितने बुलंद हैं, गाजियाबाद में पिता, पुत्री की निर्मम हत्या कानून के राज्य की खात्मे की कहानी बयाँ कर रहे हैं| शासन से श्रद्धांजलि सभा में यह भी मांग की गयी पुलिस प्रशासन में शामिल जयचंदों, मीर जाफरों को भी चिन्हित कर उनके विरुद्ध शक्त से शक्त कार्यवाही की जाय, तथा कानून का राज्य उत्तर प्रदेश में कायम किया जाय| श्रद्धांजलि सभा में शामिल प्रमुख रहे, राम दुलार यादव, वीरेन्द्र यादव एडवोकेट जिला महामंत्री सपा, विक्की ठाकुर, विक्रांत पण्डित, अवधेश यादव, अंशु ठाकुर, सरदार अवतार सिंह काले, सुरेन्द्र यादव, इंजी0 धीरेन्द्र यादव, मो0 सलाम, उपेन्द्र यादव, हरिशंकर यादव, दूधनाथ, हरिकृष्ण, अमर बहादुर यादव, विरेन्दर सिंह यादव, विजय मिश्र, उपेन्द्र गुप्ता, मिर्जा तौसीफ, सुनील कुमार, विजय भारद्वाज,आदि सैकड़ों लोगों ने श्रद्धांजलि दी|
0 टिप्पणियाँ