Hot Posts

6/recent/ticker-posts

देश पटरी पर कब तक आ पाएगा देश आत्मनिर्भर से कितनी दूर मध्यमवर्ग

दिल्ली : उत्तर प्रदेश सरकार ने देश में सबसे पहले आत्मनिर्भर की तरफ एक कदम बढ़ाया है | रोजगार का नया अभियान हर श्रमिक कामगार को काम की शुरुआत में 1 करोड़ पच्चीस लाख बेरोजगारों को काम की शुरुआत | आत्मनिर्भर राहत पैकेज 2 लाख 40 औद्योगिक इकाइयों को 59 हजार करोड रुपए का ऋण वितरण एक लाख 11 हजार नई इकाइयों को 3226 करोड़ का ऋण वितरण किया गया | 26 जून माननीय प्रधानमंत्री जी ने इस आत्मनिर्भर अभियान की शुरुआत की आत्मनिर्भर का नारा लगाना आसान सा दिखाई देता है | मगर दरअसल मैं यह नारा बहुत ही जिम्मेदारी का नारा है पूरा देश एक होकर इस नारे पर काम करेगा तब हम इस तरफ अपना पहला कदम रख पाएंगे |


लॉकडाउन के दौरान जिंदगी ने हमें पकड़ कर खड़ा कर दिया हम आगे बढ़ना तो चाहते हैं मगर मजबूर हैं जेब में पैसा नहीं है | और जो था उसे खा लिया बाजार में सभी के साथ यही घट रहा है सबसे ज्यादा नुकसान मध्यम वर्ग का हुआ है | सामाजिक स्तर बचाने वह समाज में अपनी प्रतिष्ठा बचाना भारी पड़ने लगा है वहीं दूसरी तरफ सरकारी एजेंसी सिर्फ यह कहकर पीछा छुड़ा लेती है कि देश अपनी विकास गति जल्द पकड़ लेगा | लॉकडाउन के दौरान की जिंदगी से भी ज्यादा चिंताजनक जिंदगी लॉकडाउन खुलने के बाद अनलॉक के दौरान हो सकती है | ऐसा पूर्व में एक आर्टिकल लिखा गया था आज की स्थिति को देख लगता है | इस स्थिति में सुधार कम और स्थिति ज्यादा भयानक होती जा रही है हालात बिगड़ते जा रहे हैं नौकरियां छूटती जा रही है बेरोजगारी बढ़ रही है | जो जिंदगी लोग लाक डाउन से पहले जिस स्तर पर जी रहे थे आज उस स्थिति को संभालना मुश्किल होता जा रहा है | भविष्य की जमा पूंजी समाप्ति की तरफ कदम रख चुकी है ऐसे में कैसे अपनी स्थिति पर खड़े रह पाएंगे मध्यम वर्ग के लोग इस करो ना बीमारी के चलते देश नहीं दुनिया की अर्थव्यवस्था बदली है | पूरी दुनिया में मंदी का दौर चल रहा है हम अपने मुल्क की बात करें तो हम पीछे खड़े हैं बाकी के मुल्क इस मंदी से लड़ लेंगे मगर हमें जायदा मेहनत करनी पड़ेगी | 12 मई की रात 8:00 बजे प्रधानमंत्री जी ने देश के नाम संदेश में 20 लाख करोड़ रुपए का राहत पैकेज की घोषणा की तभी से हर इंसान सोचने लगा की 20 लाख करोड़ रुपए में मेरा हिस्सा कितना है हम अभी हिसाब ही लगा रहे | अगर समझ में नहीं आ रहा हमारे हिस्से में कितने है ताकि हम भी अपना बजट तैयार कर लेते अब हमें आगे कैसे बढ़ना है | 12 मई के बाद माननीय वित्त मंत्री जी ने 4 दिन प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कितना कितना रुपया किस क्षेत्र में जाएगा | यह बात देश को बताने में कम से कम 4 दिन तो लगने ही थे क्योंकि मामला 20 लाख करोड़ रुपए का जो है 12 मई के बाद प्रधानमंत्री जी सीआईआई संस्था के 125 साल पूरे होने के दौरान अपने भाषण में मोदी जी ने देश को आत्मनिर्भर बनाने की बात कही | जिस बात को प्रधानमंत्री जी बहुत ही सहज भाव से बोल देते हैं | उनके.बोलते ही देश की जनता को एक बड़ा झटका सा लगता है फिर इंसान सोचने पर मजबूर हो जाता है फिर वैसे ही टेंशन में जी रहे थे | प्रधानमंत्री जी ने तो सारी समस्या ही हल कर दी समस्या तो हल हो चुकी हम क्यों परेशान हैं | बाद में 20 लाख करोड रुपए का राहत पैकेज एक तरफ देश में बेरोजगारी बढ़ती जा रही है और दूसरी तरफ महंगाई दिनों दिन बढ़ती जा रही है | डीजल पेट्रोल गैस सिलेंडर के रोजाना रेट बढ़ रहे हैं आईएमएफ के मुख्य अर्थशास्त्री ने कहा अगले 2 साल तक भारत को ग्रोथ रेट 1% से थोड़ी ज्यादा रहने का अनुमान | सन 2020 में जीडीपी और गिरने की संभावना है कोरोना बीमारी में लगभग सारी आर्थिक गतिविधियां रोक दी जिसके चलते अर्थव्यवस्था में यह गिरावट आई है | सन 1961 के बाद भारत की अर्थव्यवस्था के लिए सबसे निचला स्तर होगा या इससे भी ज्यादा जीडीपी गिर सकती है आत्मनिर्भर के मायने तलाशने होंगे व्यापारी को आगामी 6 माह में स्थिति बनने की उम्मीद है | राजकीय घाटा भी बड़ा है हर देशवासी अपने पैरों पर जिस दिन खड़ा होगा उस दिन देश आत्मनिर्भर बनने की तरफ कदम रखेगा | सरकार मुफ्त में राशन बांटेगी तो देश आत्मनिर्भर कैसे होगा या देश में पहले से ज्यादा बेरोजगारी फैली है किसी समय 40 करोड लोगों को मुफ्त में राशन मिलता था | अब जिनकी संख्या 80 करोड़ हो गई देश मेरा आगे जा रहा है या पीछे कल ही एक शिक्षक का बयान पढ़ा उसने लिखा कि करोड़ों शिक्षक भी बेरोजगार होने वाले हैं | सरकार इस बात पर ध्यान दें कि राशन मुफ्त ना देकर उद्योग लगाए और काम दे मुफ्त में राशन बांटना हमारी काबिलियत पर संदेह दर्शाता है | 26 जून को माननीय प्रधानमंत्री जी ने यूपी रोजगार अभियान को लांच किया उत्तर प्रदेश में 60 लाख से ज्यादा श्रमिकों को मनरेगा के तहत रोजगार देने की तैयारी | देश में एक तरफ बेरोजगारी बढ़ी है और वहीं दूसरी तरफ सोना 50 हजार का 10 ग्राम बिक रहा है कौन लोग हैं जो राशन की जगह सोना खरीद रहे हैं | शायद इन्हीं को देखकर यह नारा दिया गया देश को आत्मनिर्भर बनाना है प्रधानमंत्री जी के आत्मनिर्भर भारत के प्रयासों को सफल बनाने के लिए स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देना होगा | चीन में बने सामान का हिंदुस्तान के रहने वाले लोगों ने बहिष्कार करने का ऐलान कर चुकी है अप सरकार को चीन के सभी रिश्ते तोड़ देने चाहिए | अन्य मुल्कों से भी खरीदने वाला समान बंद होना चाहिए तभी तो देश आगे बढ़ेगा सभी आत्मनिर्भर बन पाएगा | अब बात उत्तर प्रदेश की जिसने सबसे पहले आत्म निर्भरता का पहला कदम उठाया 1 करोड़ 25 लोगों को रोजगार से जोड़ ने का काम किया | अब यह सरकार को बताना होगा कि यह सभी पहले से बेरोजगार थे या या लॉक डाउन के दौरान बेरोजगार हुए | जब प्रवासी मजदूर जो पैदल गांव जा रहे थे उस वक्त सुप्रीम कोर्ट ने सरकार को आदेश दिया कि उन्हें उनके गांव में रोजगार उपलब्ध कराएं ताकि वह काम के सिलसिले में अपना प्रदेश छोड़कर ना जाएं | हां मजदूर जो हजारों किलोमीटर पैदल चलकर गांव गया था वहां रोजगार ना मिलने पर अब वापिस उसी जगह जा रहे हैं | जहां वह पहले मजदूरी करते थे काम करते थे महाराष्ट्र की सरकार ने कहा अगर उत्तर प्रदेश बिहार में रोजगार होता तो मजदूर वापस मुंबई पुणे क्यों आते क्यों वापिस आ रहे हैं | इसका मतलब वहां रोजगार नहीं है और भाई सरकार यह कह रही है कि हम रोजगार उपलब्ध करा रहे हैं | सरकार को जल्द कदम उठाने चाहिए रोजगार बढ़ाने के प्रयास करना चाहिए हर हाथ रोजगार होगा देश आगे बढ़ेगा देश आगे बढ़ेगा तो आत्मनिर्भर बनेगा | मगर अभी मंजिल दूर है यही सवाल मैंने किए थे देश पटरी पर कब तक आ पाएगा देश आत्मनिर्भर से कितनी दूर मध्यम वर्ग के लोग अपनी सामाजिक स्तर बचाने मैं कामयाब हो पाएंगे इन्हीं सवालों का जवाब तलाश ता हूं | सरदार मंजीत सिंह आध्यात्मिक एवं सामाजिक विचारक


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ