गाजियाबाद: गुरु पूर्णिमा के पावन पर्व पर श्री अम्बर स्वामी, सलाहकार केसरिया फाउंडेशन एवं भाजपा नेता द्वारा मिशन "प्रकृति से संस्कृति" संरक्षण की शुरुआत की गई एवं कार्यक्रम का आयोजन त्रिशूल टावर कौशाम्बी मे किया गया इस कार्य क्रम के मुख्य अतिथि संजीव शर्मा महानगर अध्यक्ष भाजपा थे इसके तहत ट्रांस हिंडन क्षेत्र के समस्त मंदिरों के पुजारिओं को खाद्य सामग्री का वितरण मुख्य अतिथि एवं अम्बर द्वारा किया l
एवं घोषणा की कि कोई भी पुजारी अब भूखा नहीं रहेगा एवं संकल्प लिया गया की प्रकृति एवं संस्कृति संरक्षण हम सबकी जिम्मेदारी है इसे पूर्ण निष्ठा से पूरा करना है इस अवसर पर अम्बर स्वामी जी एवं केसरिया फाउंडेशन के संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष के0पी0 सिंह चौहान द्वारा केसरिया फाउंडेशन की ओर से संजीव शर्मा को अभिनंदन पत्र एवं अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया l
इस अवसर पर ग़ौरव स्वामी, नागेंद्र सिंह चौहान, संदीप राणा, महेन्द्र सिंह पाल धर्मेंद्र तिवारी आई टी प्रमुख केसरिया फाउंडेशन, साहिल कपूर महानगर अध्यक्ष केसरिया फाउंडेशन, गाजियाबाद, अभिषेक सिंह महानगर सचिव केसरिया फाउंडेशन, गाजियाबाद प्रतीक सिन्हा, समाजसेवी दिल्ली गीता कॉलोनी सोनू सिंह, अजय कुमार, सचिन आदि उपस्थित रहे
केसरिया फाउंडेशन के सलाहकार श्री अम्बर स्वामी जी व राष्ट्रीय अध्यक्ष के पी सिंह चौहान सभी उपस्थित लोगों से आग्रह किया कि पर्यावरण संरक्षण व वर्षा जल संरक्षण मिशन मेँ सहयोगी बनकर अग्रणी भूमिका निभाएं एवं स्वस्थ मिट्टी स्वस्थ जीवन के मंत्र को जीवन में आत्मसात करे, प्रकृति हमारी है हम इसके अंग हैं जब तक इसका सम्मान होगा तभी तक जीवन में रंग हैl
0 टिप्पणियाँ