*ब्रेकिंग न्यूज* हापुड़ जनपद के लोगों के लिए राहत भरी खबर है। जिला प्रशासन ने कोरोना प्रभावित इलाकों में संदिग्धों की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद हापुड़ के मुख्य इलाकों को अनसील करने का फैसला लिया है। विवरण इस प्रकार है।
हापुड़ नगर के जैसे मोहल्ले जैसे माता मौहल्ला, साधना मार्किट,कृष्णा गली, गांधी गंज,पाटिया मंडी,सत्तीवाड़ा, प्रेमपुरा,खुर्जापेच,पक्का बाग मंडी,जवाहरगंज,भोलागंज,गंज मौहल्ला,सर्राफा बाज़ार,खाई, बूरा गली,लपुराना बाज़ार, चाहेकमाल,बराही मौहल्ला,नगर पालिका,कबाड़ी बाज़ार,कसेरठ बाज़ार,सब्जी मंडी,कासिमपुरा, नवज्योति कॉलोनी,शिवचरनपुरा, घनश्यामपुरा,कोठीगेट,महेशपुरी, पीरवाउद्दीन,पुरानी चुंगी,शास्त्री नगर,मुजफ्फरपुरा,घनश्यानपुरा, पटेल नगर,रेवती कुंज,कृष्णा नगर,तारामिल कॉलोनी,श्रीनगर, फ्रीगंज रोड,केशव नगर, राधापुरी,विवेक विहार,रेलवे क्वॉर्टर,महताबगढ़ी,तगासराया, फूलगढ़ी,किला कोना, अयोध्यापुरी,चैनापुरी, पटवारीपुरा,नवाजीपुरा, काजीबाड़ा,भंडापट्टी, मोती कॉलोनी,पिलखुवा के मोहल्ले जैसे घास मंडी,मठमलियान, रमपुरा,अशोक नगर,मौहल्ला शुक्लान,मौहल्ला साकेत, शिवाजी नगर,भीकनपुरा, लोहारान,डबरिया,राणा पट्टी, जवाहर बाज़ार,गांधी बाज़ार, संतोगढ़ी,बाजार बजाजा, मौहल्ला पुरा,बीचपट्टी,मुंशीनगर, नवरंगपुरी आदि हैं।
0 टिप्पणियाँ