Hot Posts

6/recent/ticker-posts

हरियाली तीज महिला डॉक्टरों को समर्पित करते हुए मनाई गई: डॉ सपना बंसल

सावन का महिना है पवन करे शोर,


गाजियाबाद : रिम-झिम बरसे बादल की घटा घनघोर, जिया मेरा ऐसे झूमे होकर मतवाला,जैसे मदमस्त मन में नाचे मोर


 23 जुलाई वैश्य अग्रवाल परिवार ने हरियाली तीज को महिला डॉक्टर को समर्पित करते हुए ऑनलाइन के माध्यम से तीज का कार्यक्रम बहुत सुंदर ढंग से संपन्न किया महिला डॉक्टरों को समर्पित करते हुए मनाई गई कार्यक्रम का शुभारंभ गणेश वंदना के साथ में हुआ जिसे प्रिया ने नृत्य के माध्यम से प्रस्तुत किया तत्पश्चात कार्यक्रम संयोजिका पूनम गोयल ने हरियाली तीज क्यों मनाते हैं और इसके पीछे क्या विधि विधान हैं के बारे में बताया उसके बाद डॉ सपना बंसल अध्यक्ष वैश्य अग्रवाल परिवार में सभी महिला डॉक्टरों का परिचय कराते हुए कहा कि क्रोना महामारी में हमारी महिला डॉक्टरों का बहुत बड़ा योगदान है और हरियाली तीज के दिन भी हमारे डॉक्टर बिना थके बिना रुके बिना आराम किए समाज और देश के लिए निरंतर अपनी सेवाएं दे रहे हैं l


इसलिए इस बार की तीज महिला डॉक्टरों को समर्पित है सपना बंसल ने कहा कि डॉक्टर भगवान का दर्जा रखते हैं और करोना वैश्विक महामारी में उनके अतुल्य योगदान को हम सब नमन करते हैं इस उपलक्ष में मुंबई से डॉक्टर प्रांजली अमित गुप्ता टाटा मेमोरियल सेंटर एसआरएल डायग्नोस्टिक एंड फोर्टिस हॉस्पिटल मुंबई में डॉक्टर के रूप में कार्यरत हैं ने क्रोना महामारी से हम कैसे बचाव कर सकते हैं पर प्रकाश डाला और कहा कि सावधानी ही बचाव है साथ ही साथ उन्होंने हरियाली तीज की शुभकामनाएं प्रेषित की उसके बाद डॉ प्रीति गुप्ता ने अपने विचार रखे जो केयर वेल क्लिनिक वैशाली पर बतौर डॉक्टर कार्य कर रही है उन्होंने अपने विचार रखते हुए कहा कि क्रोना में हमें सभी नियमों का पालन करना चाहिए इसके पश्चात डॉक्टर रक्षा गोयल ने भी अपने विचार रखते हुए हरियाली तीज की शुभकामनाएं देते हुए कहां समाज को नए दृष्टिकोण की जरूरत है इसके पश्चात यशोदा हॉस्पिटल कौशांबी मैक्स हॉस्पिटल मीनाक्षी हॉस्पिटल लाइफ हॉस्पिटल से डॉक्टर सोमना गोयल ने अपने विचार रखे और बहुत सुंदर ढंग से महिलाओं को क्रोना के बचाव पर जानकारी दी तत्पश्चात डॉक्टर सुरभि अग्रवाल ने भी जानकारी देते हुए बताया हूं कि आज के समय में हमें किस तरीके से अपनी इम्यून सिस्टम को बढ़ाना है और तीज की भी शुभकामनाएं दी सांस्कृतिक रंगारंग कार्यक्रम एवं अंताक्षरी ने कार्यक्रम में समां बांध दिया परी ने हरियाली तीज के शुभ अवसर पर अपनी नृत्य प्रस्तुति देकर समा बांध दिया रमा गुप्ता महिला संयोजिका द्वारा भी नृत्य प्रस्तुति दी गई प्रिया द्वारा कथक प्रस्तुति को सभी ने बहुत सराया बबीता अग्रवाल अनीता गुप्ता रमा गुप्ता कविता वार्ष्णेय अविका गुप्ता पूनम गोयल आदि द्वारा बहुत सुंदर हरियाली तीज पर गीत प्रस्तुत किए गए पूरे देश से हजारों की संख्या में महिला पुरुष डॉक्टरों को सम्मानित करने के लिए कार्यक्रम में जुड़े कार्यक्रम में मुख्य रूप से दीपशिखा गोयल प्रियंका बंसल मेजर सुशील गोयल पंकज गुप्ता अशोक गोयल उपाध्यक्ष व्यापार कल्याण बोर्ड उत्तर प्रदेश सरकार शालू अग्रवाल शैल अग्रवाल मीनू महेंद्र बंसल आदि विशेष रूप से उपस्थित थे


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ